newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Laptop Tips: जल्दी खत्म हो जाती है लैपटॉप की बैटरी?, तो इन सैटिंग्स से बढ़ाएं battery लाइफ

Laptop Tips: आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे बढ़ा सकते हैं आप अपने लैपटॉप (Laptop Tips) की बैटरी लाइफ…

नई दिल्ली। कोरोना काल का सामना करने के बाद से ही ज्यादातर कंपनियों ने लोगों को घर से काम करने की इजाजत दे दी है। यही वजह है कि आज के समय में लगभग ज्यादातर लोग घर पर लैपटॉप से ही काम कर रहे हैं। वैसे तो लैपटॉप पर काम करना काफी सुविधाजनक होता है। आप कहीं भी बैठकर लैपटॉप से काम कर सकते हैं लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि लैपटॉप की बैटरी (how to extend laptop battery) जल्द-जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में लंबे समय तक लैपटॉप को चार्ज में लगाना पड़ता है।

Laptop

अगर आप भी लैपटॉप का इस्तेमाल करते हुए जल्दी बैटरी खत्म होने की समस्या का सामना कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे बढ़ा सकते हैं आप अपने लैपटॉप (Laptop Tips) की बैटरी लाइफ…

इन उपायों से बढ़ाएं अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ

  • सबसे पहला काम जो आपको अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए करना है वो है ब्राइटनेस को कम करना। जरूरत से ज्यादा ब्राइटनेस होने पर लैपटॉप की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म होती है। इससे आपको बार-बार लैपटॉप को चार्ज पर लगाना पड़ता है। तो जरूरत के मुताबिक ही ब्राइटनेस रखें।

Laptop Tips

  • कई लोगों की आदत होती है कि वो पहले तो लैपटॉप की बैटरी को फुल चार्ज कर लेते हैं और फिर उसे खत्म होने तक चार्ज नहीं करते। इससे भी बैटरी लाइफ पर असर पड़ता है। ऐसे में नियमित रूप से लैपटॉप को चार्ज करने पर आपको फायदा होगा।
  • अगर आप चाहते हैं एक बार चार्ज करने के बाद आपका लैपटॉप लंबे समय तक चलता रहे तो आपको इसके लिए अनावश्यक एप्लिकेशन बंद करना होगा। जब आप इन गैर जरूरी एप्लिकेशन को बंद करेंगे तो आपके लैपटॉप की बैटरी पहले के मुकाबले और भी ज्यादा समय तक चलेगी।

Laptop Tips

  • आखिरी और असरदार उपाय है स्टैंडबाई मोड। जब भी आप लैपटॉप छोड़कर कही जा रहे हो तो स्टैंडबाई मोड पर लैपटॉप को रख दें। इससे आपके लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी।