newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rise Imminent: अगर आप Netflix का करते हैं यूज तो जेब पर बोझ के लिए कीजिए तैयारी

अमेरिका में दो स्क्रीन वाला नेटफ्लिक्स का प्लान अब हर महीने 13.99 डॉलर की जगह 15.49 डॉलर का हो गया है। यानी ये रेट एचबीओ मैक्स और डिज्नी प्लस से ज्यादा हो गए हैं। एचबीओ मैक्स अभी 11.99 डॉलर पर एक साल का सब्सक्रिप्शन देता है। वहीं, डिज्नी प्लस की सालाना सब्सक्रिप्शन कीमत 79.99 डॉलर का है।

न्यूयॉर्क। स्ट्रीमिंग एप नेटफ्लिक्स अगर आप इस्तेमाल करते हैं, तो तैयार हो जाइए। आने वाले दिनों में आपकी जेब पर इसका शौक भारी पड़ सकता है। एचबीओ मैक्स और डिज्नी प्लस जैसी स्ट्रीमिंग सेवाओं के बाद अब नेटफ्लिक्स ने भी अपने रेट बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने अभी अमेरिका और कनाडा में सब्सक्रिप्शन रेट बढ़ाया है। कंपनी ने बताया कि अमेरिका में हर महीने टैरिफ को वो 1 से 2 डॉलर तक बढ़ाने जा रही है। नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने बताया कि लोगों के पास मनोरंजन के तमाम विकल्प हैं और हम रेट बढ़ाकर अपने कंज्यूमर्स को ज्यादा बेहतर कंटेंट देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम गुणवत्ता वाले कंटेंट परोसने के लिए रेट्स में बढ़ोतरी कर रहे हैं। इसमें बजट से लेकर हाई एंड प्लान तक शामिल हैं।

disney+ hotstar

अमेरिका में दो स्क्रीन वाला नेटफ्लिक्स का प्लान अब हर महीने 13.99 डॉलर की जगह 15.49 डॉलर का हो गया है। यानी ये रेट एचबीओ मैक्स और डिज्नी प्लस से ज्यादा हो गए हैं। एचबीओ मैक्स अभी 11.99 डॉलर पर एक साल का सब्सक्रिप्शन देता है। वहीं, डिज्नी प्लस की सालाना सब्सक्रिप्शन कीमत 79.99 डॉलर का है। नेटफ्लिक्स ने एक स्ट्रीम वाले प्लान की कीमत में 1 से 10 डॉलर तक की बढ़ोतरी की है। चार स्क्रीन पर चलने वाला प्लान 2 से 20 डॉलर तक महंगा हुआ है।

अमेरिका के पड़ोसी देश कनाडा में भी नेटफ्लिक्स ने अपने प्लान महंगे किए हैं। वहां इसका स्टैंडर्ड प्लान 14.99 कनाडाई डॉलर से बढ़ाकर हर महीने 16.49 डॉलर किया गया है। प्रीमियम प्लान को 20.99 डॉलर का कर दिया गया है। हालांकि, कनाडा के दर्शकों को राहत इतनी है कि वहां बेसिक प्लान के रेट नहीं बढ़ाए गए हैं। कनाडा में नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान 9.99 डॉलर का है। हालांकि, इसमें कंटेंट काफी कम होता है। इस वजह से बेहतरीन कंटेंट देखने के लिए लोगों को अपने प्लान में बदलाव करना होगा और अब ये जेब पर भारी पड़ेगा। माना जा रहा है कि जल्दी ही नेटफ्लिक्स भारत में भी अपने रेट्स में बढ़ोतरी कर सकता है।