newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2023: जियो यूजर्स के लिए कंपनी की तरफ से नया तोहफा, आईपीएल के पहले नए प्लांस के साथ मिलेगा फ्री डेटा

IPL 2023: जियो क्रिकेट प्लांस की मदद से आप आईपीएल के मैच को लाइव देख सकते हैं। साथ ही आप विभिन्न कैमरे का एंगल भी सेट कर सकते हैं। जिसके साथ आप 4K में हर एंगल में मैच देख पाएंगे लेकिन यह सब सुविधा सिर्फ जियो यूजर्स के लिए हैं। इस बात की जानकारी कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी करके अपने ग्राहकों को दी हैं। इन सब के अलावा जियो ने तीन क्रिकेट प्लान लॉन्च किया

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का इंटरनेशनल सीजन फिलहाल के लिए खत्म हो चुका हैं और अब सब की नजरें आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग पर टिक गई हैं, जिसकी शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। लीग के 16वें सीजन में इस बार 10 टीमें खेल रही हैं। अब क्रिकेट के इस लीग पर हर कोई अपनी निगाहें टिकाए बैठा हुआ हैं। आईपीएल की शुरुआत इस महीने के अंत में होने वाली हैं। इंडियन प्रीमियर लीग को आप जियो सिनेमा पर लाइव देख सकते हैं। अब आईपीएल के खेल की शुरुआत के पहले ही जियो कंपनी ने अपना दांव खेल लिया हैं और कंपनी ने नए और पुराने दोनों कंज्यूमर्स के लिए एक ऑफर लाया हैं।

जियो की तरफ से नए ऑफर्स-

जियो क्रिकेट प्लांस की मदद से आप आईपीएल के मैच को लाइव देख सकते हैं। साथ ही आप विभिन्न कैमरे का एंगल भी सेट कर सकते हैं। जिसके साथ आप 4K में हर एंगल में मैच देख पाएंगे लेकिन यह सब सुविधा सिर्फ जियो यूजर्स के लिए हैं। इस बात की जानकारी कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी करके अपने ग्राहकों को दी हैं। इन सब के अलावा जियो ने तीन क्रिकेट प्लान लॉन्च किया जिसमें आपको 3जीबी डेटा और एडिशन फ्री डेटा वाउचर की सुविधा दी जा रही हैं।

999 रुपये के प्लान-

अगर हम बात करें तो 999 रुपये के प्लान की तो इस प्लान में यूजर्स को डेसी 3जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिलता है। लेकिन कंपनी अब यूजर्स को 241 का फ्री वाउचर देगी जिसमें 40GB डेटा फ्री की सुविधा हैं। और इसकी वैलिडिटी की बात करें तो इसकी अवधि 84 दिनों की हैं।

399 रुपये और 219 रुपये के प्लान-

वहीं 399 रुपये और 219 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें उपभोक्ताओं को 3जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती हैं। इसके अलावा 399 के रिचार्ज पर यूजर्स को 61 रुपये का फ्री वाउचर जिसमें 6GB एडिशनल डेटा ऑफर भी मिलता हैं। इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिनों की होती हैं। वहीं 2019 रुपये की बात करें चो इसमें 2जीबी फ्री डेटा मिलता है जिसकी वेलिडिटी 14 दिन की होती हैं।