newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WhatsApp New Update-अब आपके चैट होंगे और भी ज्यादा सुरक्षित, मेटा ने निकाला सीक्रेट कोड वाला नया फीचर

WhatsApp New Update in Hindi: WhatsApp ने इस नए अपडेट की घोषणा इसी साल के शुरुआत में की थी। नए अपडेट में यूजर्स को एक नया सीक्रेट कोड फीचर मिल रहा है, अब आपके मन में सवाल होगा कि नए सीक्रेट कोड फीचर से फायदा क्या होगा।

नई दिल्ली। आज के आधुनिक युग में आप एक अंगुली के जरिए पूरी दुनिया में किसी से भी कहीं भी बैठे हुए व्यक्ति से आसानी से बात कर सकते हैं और इसका सबसे आसान साधान है सोशल मीडिया। सोशल मीडिया के रूप हैं जिनमें से एक है वाट्सऐप। वाट्सऐप के जरिए आप घर बैठे दुनिया में किसी से भी कहीं भी अपनी प्राइवेट चैट कर सकते हैं। लेकिन आप के मन में शंका होती होगी कि क्या मेरे चैट्स सुरक्षित दूसरे व्यक्ति तक पंहुच रहे हैं। अब इसी चिंता को दूर करने के लिए मेटा ने वाट्सऐप में एक नया फीचर निकाला है, इस नए फीचर के जरिए आपके चैट्स और भी ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे। इस खबर में आपको इस नए फीचर के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

WhatsApp New Feature

क्या है ये नया अपडेट ?

WhatsApp ने इस नए अपडेट की घोषणा इसी साल के शुरुआत में की थी। नए अपडेट में यूजर्स को एक नया सीक्रेट कोड फीचर मिल रहा है, अब आपके मन में सवाल होगा कि नए सीक्रेट कोड फीचर से फायदा क्या होगा। आपको बता दें कि जब आप अपना फोन किसी दूसरे व्यक्ति को देते हैं तो वो आपका कोई भी सीक्रेट चैट नहीं पढ़ पाएगा। इस सीक्रेट कोड के जरिए आप अपने किसी भी प्राइवे चैट को लॉक कर सकते है।

कैसे होगा इसका इस्तेमाल?

आपको बता दें कि इस सीक्रेट चैट लॉक में यूजर्स को पिन, पासकोड, फिंगरप्रिंट्स या फेस अनलॉक जैसे ऑप्शन मिलेंगे। इसकी जानकारी खुद मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने दी थी। इनके मुताबिक सीक्रेट कोड से लॉक किया गया चैट आपके मेन चैट वाले लिस्ट में नहीं दिखेगा। इस नए अपडेट के बाद एप की सेटिंग में जाकर चैट लॉक सेटिंग से हाइड लॉक चैट में जाना होगा और फिर सीक्रेट कोड डालना होगा, और इस कोड को आपको याद भी रखना होगा।

इसमें आपको आर्काइव चैट की तरह लॉक चैट के लिए एक शॉर्टकट दिखेगा, लेकिन यह मेन चैट लिस्ट में नजर नहीं आएगा। हर बार चैट को देखने के लिए सीक्रेट कोड देना होगा, और एक बार सेटिंग हो जाने के बाद सिर्फ आप ही उस चैट को देख सकेंगे।