newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UPI 123Pay: पैसे ट्रांसफर करने के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, Missed call के जरिए भी ऐसे कर सकेंगे UPI पेमेंट

UPI 123Pay: इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए अभी तक इंटरनेट की जरूरत पड़ती थी। भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में यूपीआई का नया वर्जन UPI 123Pay पेश किया है। UPI 123Pay से अब वो यूजर भी यूपीआई ट्रांजैक्शन कर पाएंगे, जिनके पास इंटरनेट वाला स्मार्टफोन नहीं है।

नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) जैसी सुविधा से आप घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे Paytm, PhonePay, Bheem, GooglePay की जरूरत होती है। हालांकि, इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए अभी तक इंटरनेट की जरूरत पड़ती थी। भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में यूपीआई का नया वर्जन UPI 123Pay पेश किया है। UPI 123Pay से अब वो यूजर भी यूपीआई ट्रांजैक्शन कर पाएंगे, जिनके पास इंटरनेट वाला स्मार्टफोन नहीं है।

UPI के नए वर्जन UPI 123Pay में सबसे खास बात है कि अब आप मिस्डकॉल के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं। ये सुविधा तब बहुत काम आएगी जब आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध नहीं होगा।

UPI123Pay में चार ऑप्शन दिए गए हैं

  • (Interactive Voice Response- IVR) अपने फोन पर आईवीआर नंबर 08045163666 डायल करें और निर्देशों का पालन करें और यूपीआई पिन के जरिए पेमेंट करें।
  • 2.ऐप बेस्ड पेमेंट (App-Based Functionality)
  • 3.मिस्ड कॉल (Missed call)
  • 4.प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट (Proximity Sound-Based Payments)

मिस्ड कॉल से कैसे करें UPI भुगतान

  •  सबसे पहले मर्चेंट आउटलेट पर डिस्प्ले हो रहे नंबर पर मिस्ड कॉल दें।
  • उसके बाद आपको एक IVR कॉल प्राप्त होगी, इसमें इस बात की पुष्टि करें कि आप फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं या नहीं।
  • उसके बाद उतनी राशि दर्ज करें, जितना ट्रांसफर करना चाहते हैं।
  • फिर अपना UPI पिन डालें और इसके बाद पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।