newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Xiaomi Foldable Smartphone : शाओमी लॉन्च करने जा रही नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, लीक हुई डिटेल्स, जानिए क्या है खास ?

Xiaomi Foldable Smartphone: शाओमी के इस स्मार्टफोन के फीचर्स की तो जो जानकारी लीक हुई है उसके हिसाब से इसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का OLED फुल एचडी+ रेजॉलूशन का कवर डिस्प्ले दे सकती है। इसके अलावा इसमें 8.02 इंच का OLED फुल एचडी+ इनर फोल्डेबल डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। इस डिस्प्ले में भी कंपनी 120Hz का रिफ्रेश रेट देने वाली है। कंपनी इस फोन को 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मुहैया करा सकती है।

नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शाओमी सबसे बड़ी स्मार्टफोन विक्रेता कंपनियों में से एक है। अपने बजट स्मार्टफोन्स के लिए विख्यात शाओमी अब एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है जो कि फोल्ड हो सकता है। आपको बता दें कि Xiaomi MIX Fold 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि किस तारीख को किस महीने ये लॉन्च होगा इसको लेकर कोई जानकारी अबतक सामने नहीं आई है लेकिन इसके फीचर्स और फोल्डेबल फ़ोन होने की वजह से ग्राहक काफी ज्यादा उत्सुक जरूर हैं। इस बीच बड़ी खबर तो ये भी है कि Xiaomiui और एक चीनी टिपस्टर ने इस अपकमिंग फोन के कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी को लीक कर डाला है। अब लीक के हिसाब से जो जानकारी इस फ़ोन के बारे में अभी तक निकल के सामने आई है उसके हिसाब से इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर 2308CPXD0C और कोडनेम ‘Babylon’ होगा।

बताया जा रहा है कि कंपनी इस फ़ोन में ग्राहकों को बेहतरीन डिस्प्ले अनुभव कराने के लिए 8.2 इंच का स्क्रीन भी देगी। वहीं अगर बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरे की तो 50 MP के एक दो नहीं बल्कि 4 कैमरे भी कंपनी ऑफर कर सकती है। कुछ खबरों में ये कहा जा रहा है कि कंपनी इसी साल 11 अगस्त को इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है लेकिन इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते।

क्या होंगे खास फीचर्स ?

अगर बात करें शाओमी के इस स्मार्टफोन के फीचर्स की तो जो जानकारी लीक हुई है उसके हिसाब से इसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का OLED फुल एचडी+ रेजॉलूशन का कवर डिस्प्ले दे सकती है। इसके अलावा इसमें 8.02 इंच का OLED फुल एचडी+ इनर फोल्डेबल डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। इस डिस्प्ले में भी कंपनी 120Hz का रिफ्रेश रेट देने वाली है। कंपनी इस फोन को 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मुहैया करा सकती है।

वहीं जानकारी के मुताबिक क्योंकि बीते काफी समय से प्रोसेसर को लेकर भी शाओमी खास तौर पर ध्यान केंद्रित कर रही है इसलिए, इस बार भी प्रोसेसर को लेकर खास ध्यान दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में Leica क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस भी कंपनी ऑफर कर सकती है। तो आपको भी अगर शाओमी के फोल्डेबल स्मार्टफोन का इंतजार था तो ये खबर आपके ही लिए थी।