newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Threads vs Twitter: जुकरबर्ग के थ्रेड्स से लगेगा ट्विटर पर ताला?, 5 दिनों में इतने करोड़ हो गए यूजर्स

Threads vs Twitter: जो ट्विटर प्लेटफॉर्म पहले लोगों के लिए फ्री था उसे चलाने के लिए भी मस्क ने पैसे लगा दिए। अब ट्विटर को लेकर किए गए इन बदलावों को लेकर अब मस्क की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

नई दिल्ली। ट्विटर एक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है जिसे कुछ समय पहले ही टेस्ला, स्पेसएक्स जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने खरीदा है। कंपनी के मालिक बनने के बाद उन्होंने मस्क ने ट्विटर में कई तरह के बदलाव किए। मस्क ने कंपनी से कई बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की साथ ही बड़े पद पर विराजमान अधिकारियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद भी मस्क नहीं रुके और अपने हर एक ट्वीट में नए-नए नियम के लागू होने की जानकारी देते दिखे। जो ट्विटर प्लेटफॉर्म पहले लोगों के लिए फ्री था उसे चलाने के लिए भी मस्क ने पैसे लगा दिए। अब ट्विटर को लेकर किए गए इन बदलावों को लेकर अब मस्क की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

Threads App Launched

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंंपनी मेटा ने अपने एक ऐप थ्रेड्स को लॉन्च किया था। इस ऐप को लॉन्च हुए अभी 5 दिन का ही वक्त गुजरा है और इतने कम वक्त में ऐप के 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं।

Threads App Launched

जुकरबर्ग के थ्रेड्स से लगेगा ट्विटर पर ताला?

थ्रेड्स ऐप के लॉन्च और इसकी लोकप्रियता के बाद से ही सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि मेटा का थ्रेड्स ऐप्स ट्विटर के बंद होने का कारण बन सकता है। मेटा के इस नए ऐप को लोग ट्विटर का कंपटीटर इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि इस थ्रेड्स ऐप्स के ज्यादातर फीचर्स ट्विटर के फीचर से मिलते जुलते तो हैं ही साथ ही बेहतर भी हैं। 100 से ज्यादा देशों में लॉन्च हुए इस थ्रेड्स ऐप में ट्विटर की तरह ही लोग अपनी राय शेयर कर सकते हैं। लोग 500 शब्दों तक लिखने के अलावा फोटो-वीडियो और लिंक भी शेयर कर सकते हैं।

Threads App Launched

सबसे खास बात ये ही कि एक ओर जहां ट्विटर चलाने के लिए और इसकी सुविधा लेने के लिए पैसे देने होंगे तो वहीं, मेटा का थ्रेड्स बिलकुल फ्री है। ट्विटर जैसी मिलती-जुलती सुविधा और फ्री होने के कारण लोग इसे बेहतर विकल्प मान रहे हैं और इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। अब जिस तरह से लॉन्च के 5 दिनों में थ्रेड्स 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में ये मस्क के ट्विटर के लिए मुसीबत बन सकता है।