newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

5G Mobile Service: भारत की एक और बड़ी उपलब्धि, महज 10 महीने में देश के 3 लाख जगह मिलने लगी है 5जी मोबाइल सेवा

इतनी बड़ी तादाद में 5जी मोबाइल सेवा को महज 10 महीने में लॉन्च करने का जबरदस्त काम टेलीकॉम कंपनियों ने किया है और दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल हो गया है। अश्विनी वैष्णव ने ये भी बताया है कि 5जी लॉन्च होने के 5 महीने में ये 1 लाख जगह और 8 महीने में 2 लाख जगह इसकी सेवा मिल रही थी।

नई दिल्ली। टेलीकॉम क्षेत्र में भारत लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। खासकर मोबाइल टेक्नोलॉजी में भारत ने पिछले 9 साल में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दुनिया के खास देशों में भारत है, जिसने अपने दम पर 5जी मोबाइल टेक्नोलॉजी लॉन्च की और अब 6जी को लॉन्च करने की दिशा में काम कर रहा है। ये तब है, जबकि मोबाइल टेक्नोलॉजी बहुत बाद में भारत आई थी। उससे पहले ये टेक्नोलॉजी एशिया, यूरोप और अमेरिका में आ चुकी थी और वहां बड़े पैमाने पर लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे थे। तो अब आपको बताते हैं कि भारत ने मोबाइल फोन टेक्नोलॉजी में क्या ताजा उपलब्धि हासिल की है।

मोदी सरकार में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 5जी के घनत्व के बारे में ताजा आंकड़ा जारी किया है। मोबाइल टेक्नोलॉजी की 5जी तकनीक के घनत्व का मतलब है कि देश में अभी कितनी जगह ये काम कर रहा है। संचार मंत्री वैष्णव के मुताबिक 5जी लॉन्च होने के बाद अभी भारत के 3 लाख जगह लोगों को इस आधुनिक संचार टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का फायदा मिल रहा है। इतनी बड़ी तादाद में 5जी मोबाइल सेवा को महज 10 महीने में लॉन्च करने का जबरदस्त काम टेलीकॉम कंपनियों ने किया है और दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल हो गया है। अश्विनी वैष्णव ने ये भी बताया है कि 5जी लॉन्च होने के 5 महीने में ये 1 लाख जगह और 8 महीने में 2 लाख जगह इसकी सेवा मिल रही थी।

mobile 1

सरकारी कंपनी बीएसएनएल भी जल्दी ही 4जी और 5जी सेवा शुरू करने वाली है। इस साल सितंबर तक बीएसएनएल की 4जी सेवा पूरे देश में शुरू होने की उम्मीद है। वहीं, सरकार ने 5जी सेवा शुरू करने के लिए बीएसएनएल को अगले साल की पहली तिमाही तक का वक्त दिया है। घाटे में चल रही बीएसएनएल की 4जी और 5जी सेवा शुरू करने के वास्ते मोदी सरकार ने उसमें अच्छी खासी रकम भी इन्वेस्ट की है। बीएसएनएल की सेवा शुरू होने के बाद 5जी के क्षेत्र में कीमतों में और कमी आने की उम्मीद है।