newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Apple Mumbai Launch: एप्पल ने लॉन्च की iPhone 16 Series, मुंबई स्टोर्स के बाहर लगी भीड़, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी Apple ने आज से अपनी नई iPhone 16 Series की बिक्री शुरू कर दी है। 9 सितंबर को आयोजित इवेंट ‘इट्स ग्लो टाइम’ में कंपनी ने इस सीरीज को AI फीचर्स के साथ लॉन्च किया था। iPhone 16 Series की पहली सेल शुरू होते ही मुंबई के बीकेसी स्थित एप्पल …

नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी Apple ने आज से अपनी नई iPhone 16 Series की बिक्री शुरू कर दी है। 9 सितंबर को आयोजित इवेंट ‘इट्स ग्लो टाइम’ में कंपनी ने इस सीरीज को AI फीचर्स के साथ लॉन्च किया था। iPhone 16 Series की पहली सेल शुरू होते ही मुंबई के बीकेसी स्थित एप्पल स्टोर के बाहर आईफोन प्रेमियों की लंबी कतार देखने को मिली। स्टोर खुलते ही लोग सुबह-सुबह ही स्टोर के बाहर दौड़ते नजर आए। इस तरह की दीवानगी पिछले आईफोन मॉडल्स के लॉन्च के समय भी देखने को मिली थी।

चार मॉडल्स के साथ आई iPhone 16 Series

कंपनी ने इस बार iPhone 16 Series के चार मॉडल्स लॉन्च किए हैं, जिनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस बार नए मॉडल्स को पुराने मॉडल्स की तुलना में कम दामों में लॉन्च किया गया है, जो आईफोन लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इन नए मॉडल्स में कई अत्याधुनिक फीचर्स जोड़े गए हैं, जो यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाएंगे।

 

iPhone 16 Series की कीमतें

iPhone 16 की शुरुआती कीमत ₹79,900 रखी गई है, जो 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसके 256GB और 512GB वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः ₹89,900 और ₹1,09,900 हैं। वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत ₹89,900 से शुरू होती है, और इसके 256GB और 512GB वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः ₹99,900 और ₹1,19,900 हैं।

iPhone 16 Pro और Pro Max की कीमतें

iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत ₹1,19,900 है, और यह 128GB, 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनके दाम क्रमशः ₹1,29,900, ₹1,49,900 और ₹1,69,900 हैं। वहीं, iPhone 16 Pro Max की कीमत ₹1,44,900 से शुरू होती है, और इसके 512GB और 1TB वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः ₹1,64,900 और ₹1,84,900 हैं।

नए फीचर्स के साथ बेहतरीन प्रदर्शन

iPhone 16 Series में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है, जिनमें बेहतर कैमरा, AI-आधारित टेक्नोलॉजी, ज्यादा तेज प्रोसेसर और बेहतर बैटरी लाइफ शामिल हैं। इसके अलावा, iPhone 16 Pro और Pro Max में नई AI क्षमताओं के साथ-साथ प्रोफेशनल लेवल का कैमरा सेटअप भी दिया गया है, जो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के शौकीनों के लिए खास आकर्षण का केंद्र है।