newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CEC Rajiv Kumar On Kashmir Elections : कश्मीर के लोगों को जल्द मिलेगा अपनी मनपसंद सरकार चुनने का मौका, देखिए सीईसी राजीव कुमार ने और क्या कहा

CEC Rajiv Kumar On EVM : ईवीएम पर बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि अब तो सबके सामने है, अब तो सबको पता है तो अब उसको बेचारी को क्यों पीटना है? अब थोड़े दिन ईवीएम को आराम करने दीजिए। इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता खत्म होने का नोटिफिकेशन भी जारी किया गया।

नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव अग्रवाल ने कश्मीर में विधानसभा चुनाव की कोई निश्चित तारीख तो नहीं बताई हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि हम जल्द ही चुनाव कराएंगे और लोगों को उनकी चुनी हुई सरकार बनाने का मौका देंगे। उन्होंने जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दौरान बंपर वोटिंग पर खुशी जताते हुए कहा कि वहां के लोगों में चुनाव को लेकर बहुत ही उत्साह है।

कश्मीर के पिछले दौरे की बात करते हुए सीईसी ने बताया कि जब हम 12 मार्च को कश्मीर गए थे तो उसी दिन हमने यह बताया था कि सही समय आने पर हम विधानसभा चुनाव कराएंगे। सीईसी ने कहा कि हम यह चाहते थे कि वहां के लोग के लोग घरों से निकलें और वोट डाले और अब जब हमने लोकसभा चुनाव में यहां के लोगों का उत्साह देख लिया तो हम जल्द ही विधान सभा चुनाव की तारीखों पर फैसला लेंगे।

वहीं ईवीएम पर बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि अब तो सबके सामने है, अब तो सबको पता है तो अब उसको बेचारी को क्यों पीटना है? अब थोड़े दिन ईवीएम को आराम करने दीजिए। अगले चुनाव तक आराम करेगी, फिर उठेगी, उसकी बैटरी बदलेंगे, पेपर बदलेंगे, फिर वो गाली खाएगी और फिर अच्छे से रिजल्ट बताएगी, शायद गलत मुहूर्त में उसका जन्म हुआ है। सीईसी बोले, पिछले 20-22 सालों से ईवीएम चुनावों के बिलकुल सही नतीजे दिखाती आ रही है। ईवीएम बहुत ही भरोसेमंद है, वह हर प्रकार से तटस्थ हो चुकी है और सही तरीके से अपना काम करती है। आपको बता दें कि हर चुनाव के बाद ईवीएम को लेकर विपक्ष सवाल उठाता रहा है, हालांकि इस चुनाव के बाद ईवीएम को लेकर हो हल्ला नहीं मचा है।

लोकसभा चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद देश में लगाई आचार संहिता को अब खत्म कर दिया गया है। चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया। वहीं सकुशल चुनाव संपन्न होने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।