नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव अग्रवाल ने कश्मीर में विधानसभा चुनाव की कोई निश्चित तारीख तो नहीं बताई हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि हम जल्द ही चुनाव कराएंगे और लोगों को उनकी चुनी हुई सरकार बनाने का मौका देंगे। उन्होंने जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दौरान बंपर वोटिंग पर खुशी जताते हुए कहा कि वहां के लोगों में चुनाव को लेकर बहुत ही उत्साह है।
#WATCH | Delhi: Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, “Elections in Jammu and Kashmir are pending. When we went there on March 12, we indicated that we would do it at the right time… We will give the people an opportunity to form their government and choose their… pic.twitter.com/6rh0Qu6BYi
— ANI (@ANI) June 6, 2024
कश्मीर के पिछले दौरे की बात करते हुए सीईसी ने बताया कि जब हम 12 मार्च को कश्मीर गए थे तो उसी दिन हमने यह बताया था कि सही समय आने पर हम विधानसभा चुनाव कराएंगे। सीईसी ने कहा कि हम यह चाहते थे कि वहां के लोग के लोग घरों से निकलें और वोट डाले और अब जब हमने लोकसभा चुनाव में यहां के लोगों का उत्साह देख लिया तो हम जल्द ही विधान सभा चुनाव की तारीखों पर फैसला लेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “…पिछले 20-22 सालों से EVM सही नतीजे दिखाती आ रही है… वह बहुत भरोसेमंद है, वह हर प्रकार से तटस्त हो चुकी है और अपना काम करती है।”#ElectionComission #EVM #LoksabhaElectionResults pic.twitter.com/nxET3xN3EZ
— NDTV India (@ndtvindia) June 6, 2024
वहीं ईवीएम पर बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि अब तो सबके सामने है, अब तो सबको पता है तो अब उसको बेचारी को क्यों पीटना है? अब थोड़े दिन ईवीएम को आराम करने दीजिए। अगले चुनाव तक आराम करेगी, फिर उठेगी, उसकी बैटरी बदलेंगे, पेपर बदलेंगे, फिर वो गाली खाएगी और फिर अच्छे से रिजल्ट बताएगी, शायद गलत मुहूर्त में उसका जन्म हुआ है। सीईसी बोले, पिछले 20-22 सालों से ईवीएम चुनावों के बिलकुल सही नतीजे दिखाती आ रही है। ईवीएम बहुत ही भरोसेमंद है, वह हर प्रकार से तटस्थ हो चुकी है और सही तरीके से अपना काम करती है। आपको बता दें कि हर चुनाव के बाद ईवीएम को लेकर विपक्ष सवाल उठाता रहा है, हालांकि इस चुनाव के बाद ईवीएम को लेकर हो हल्ला नहीं मचा है।
#WATCH | Delhi: Chief Election Commissioner Rajiv Kumar, along with Election Commissioners Gyanesh Kumar and Sukhbir Singh Sandhu, pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat. pic.twitter.com/U6L5fVy93k
— ANI (@ANI) June 6, 2024
लोकसभा चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद देश में लगाई आचार संहिता को अब खत्म कर दिया गया है। चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया। वहीं सकुशल चुनाव संपन्न होने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।