newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid Vaccine: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

COVID-19 vaccine: राष्ट्रपति भवन के ट्वीट के अनुसार, राष्ट्रपति ने इतिहास के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने के लिये सभी डाक्टरों, नर्सो, स्वास्थ्य कर्मियों तथा प्रशासकों को धन्यवाद दिया। इसमें बताया गया है कि राष्ट्रपति के साथ उनकी पुत्री अस्पताल गई थीं ।

नई दिल्ली। सोमवार को देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccine) का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने भी कोविड वैक्सीन की पहली डोज का टीका लगवाया है। वहीं राष्ट्रपति भवन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति ने दिल्ली में स्थित सेना के आरआर अस्पताल में जाकर वैक्सीन का टीका लगवाया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सहित कई नेता अब तक टीके लगवा चुके हैं।

राष्ट्रपति भवन के ट्वीट के अनुसार, राष्ट्रपति ने इतिहास के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने के लिये सभी डाक्टरों, नर्सो, स्वास्थ्य कर्मियों तथा प्रशासकों को धन्यवाद दिया। इसमें बताया गया है कि राष्ट्रपति के साथ उनकी पुत्री अस्पताल गई थीं।


गौरतलब है कि दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा।