newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshay Kumar : फिर से पान मसाला की एड में एक साथ दिखे अक्षय और शाहरूख, फैन्स ने लगाई जमकर क्लास

क्या करें अब काम ही खिलाड़ी कुमार ने ऐसा किया है वो तो छोड़िए इनके साथ बौलिवूड के किंग कहे जाने वाले शाहरूथ खान भी हैं । और हम पान मसाला के ब्रेंड अम्बेस्डर अजय देवन को कैसे भूल सकते हैं वो भी इस एड में दिख रहे हैं । 

हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज बड़े पर्दे पर आई है जिसको जनता का ठिक ठाक प्यार मिल रहा है । वैसे ये पहला मौका नहीं है जब अक्षय कुमार किसी रियल लाइफ हीरो पर फिल्म बना रहे हैं । इससे पहले भी वह इस तरह के कई किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं लेकिन इसी बीच अक्षय कुमार फिर सुर्खियों में आ गए हैं । क्या करें अब काम ही खिलाड़ी कुमार ने ऐसा किया है वो तो छोड़िए इनके साथ बौलिवूड के किंग कहे जाने वाले शाहरूथ खान भी हैं । और हम पान मसाला के ब्रेंड अम्बेस्डर अजय देवन को कैसे भूल सकते हैं वो भी इस एड में दिख रहे हैं ।