सप्तपुरियों में से एक रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण की ओर है | मंदिर निर्माण का इंतजार हर रामभक्त बेसब्री से कर रहा है | राम मंदिर की दूसरी मंजिल भी अब बनने को तैयार है | मगर इस दौरान रामजन्मभूमि परिसर में की गई खुदाई चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि इसमें प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं | इन अवशेषों में देवी देवताओं की कई सारी मूर्तियां और स्तंभ भी शामिल हैं.