newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel Gaza Occupation : गाजा पर कब्जे को लेकर इजरायल ने मारी पलटी, बाइडेन के बयान के बाद बदला रुख

मगर अब तो इजरायल ने खुद ही अपने सुर बदल लिए हैं और ये साफ कर दिया है कि हमारा इरादा गाजा पर कब्जा करने का नहीं है ।

इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग में पहले तो इजरायल ने गाजा पट्टी को खाली करने के लिए लोगों को 24 घंटे का वक्त दिया लेकिन अब उसे बढ़ाकर 5 घंटे कर दिया है । अमेरिका जैसा कि आप भी जानते हैं शुरू से ही इस युद्ध में इजरायल के साथ खड़ा हुआ है । लेकिन जो बाइडेन ने इजरायल को नसीहत देते हुए जब ये कहा कि गाजा पर कब्जा करना इस यहूदी देश के लिए बड़ी गलती साबित हो सकती है तो इससे हर कोई हैरान हुआ । ऐसा इसलिए भी क्योंकि अबतक गाजा का नामोनिशान मिटाने की कसम खा चुके इजरायल को अमेरिका की तरफ से इस युद्ध में भरपूर सैन्य मदद दी गई है । मगर अब तो इजरायल ने खुद ही अपने सुर बदल लिए हैं और ये साफ कर दिया है कि हमारा इरादा गाजा पर कब्जा करने का नहीं है । जी हां, ये बड़ा बयान संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत ने दिया है । इस बयान को अमेरिकी राष्ट्रषपति जो बाइडन के गाजा पर कब्जें को लेकर इजरायल को दी गई चेतावनी से जोड़कर देखा जा रहा है ।