विपक्ष लगातार अलग-अलग मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन ऐसे समय में विपक्ष के ही बड़े नेता ने मोदी सरकार की तारीफ कर दी है, जिससे सियासी बाजारों में फिर से चर्चा गर्म हो गई है । हम बात कर रहे हैं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की जिन्होनें एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के कामों की जमकर तारिफ की है। चलिए इस वीडियो के जरिए आपको बताते हैं कि सीएम नवीन पटनायक ने क्या कुछ कहा है । नमस्कार स्वागत है आपका मैं आपके साथ । बीजू जनता दल यानी बीजेडी के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भले ही केंद्र की मोदी सरकार का हिस्सा न हों, लेकिन 370 हटाने समेत तमाम अहम कानून बनाने में उनकी पार्टी यानी BJD ने संसद में हमेशा केंद्र सरकार का साथ दिया है। अब वहीं नवीन पटनायक ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ भी कर दी है, जिससे जाहिर है विपक्षी खेमों में हलचल जरूर पैदा हुई होगी।