newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan News : क्या पाक के फिर होंगे टुकड़े-टुकड़े, तालिबान ने पाकिस्तान को दी धमकी जानिए क्या है पूरा मामला…

पाकिस्तानी आवाम ही नहीं बल्कि वहां के नेता भी ये मान चुके हैं कि मुल्क में फौजी हुकूमत लौटने वाली है । पाकिस्तान में हुए चुनाव में 46 अरब रुपए से भी ज्यादा खर्च हुए हैं वो भी तब जब पड़ोसी मुल्क पाई पाई को मोहताज है । ऐसे में पाकिस्तान में दोबारा चुनाव होना तो नामुमकिन नजर आता है लिहाजा जिन्ना के मुल्क में जम्हूरियत का जनाजा निकलना तय है ।

पाकिस्तान में चुनाव के नाम पर जो तमाशा हुआ है उसने जिन्ना के इस मुल्क की 25 करोड़ आवाम को घनचक्कर बना दिया है । पाकिस्तानियों को 12 दिन बाद भी ये समझ नहीं आ रहा कि अपने मुकद्दर पर हंसे या रोएं ? ये पड़ोसी मुल्क की सच्चाई है कि वहां लोकतंत्र का रिकॉर्ड हमेशा ध्वस्त रहा है । जिस मुल्क की हुकूमत फौजी जनरलों के तमगों में लटकी रही है उस पाकिस्तान में जम्हूरियत की बात करना बेइमानी है । यही वजह है कि पाकिस्तानी अपने मुकद्दर को कोस रहे हैं और पूछ रहे हैं क्या पाकिस्तान में वज़ीर ए आज़म बन पाएगा ? या फिर दोबारा चुनाव होने वाले हैं ? और अगर ऐसा नहीं है तो क्या पाकिस्तान में मार्शल लॉ लगने वाला है ? हालातों से तो यही इशारा मिल रहा है कि इस्लामाबाद की गद्दी पर एक बार फिर रावलपिंड़ी के जनरल काबिज होने वाले हैं । पाकिस्तानी आवाम ही नहीं बल्कि वहां के नेता भी ये मान चुके हैं कि मुल्क में फौजी हुकूमत लौटने वाली है । पाकिस्तान में हुए चुनाव में 46 अरब रुपए से भी ज्यादा खर्च हुए हैं वो भी तब जब पड़ोसी मुल्क पाई पाई को मोहताज है । ऐसे में पाकिस्तान में दोबारा चुनाव होना तो नामुमकिन नजर आता है लिहाजा जिन्ना के मुल्क में जम्हूरियत का जनाजा निकलना तय है । पाकिस्तान में लोकतंत्र तो वैसे भी उसी दिन से वेंटिलेटर पर है जिस दिन जिन्ना कब्र में गए थे ये और बात है कि दुनिया के सामने पाकिस्तान चुनाव का तमाशा करता रहता है, इस बार भी वही किया । पाकिस्तान में फौज ने ही चुनाव कराए, फौज ने ही चुनाव में धांधली कराई और अब फौज ही पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज होने वाली है । लेकिन पाकिस्तानी फौज पर एक सबसे बड़ी मुसीबत आने वाली है । पाक के हालात देखकर तालिबान ने पाकिस्तान को दो टुकड़े करने की धमकी दे दी है । तालिबान के उप विदेश मंत्री शेख मोहम्मद अब्बास ने अफगान शर्णार्थियों को पाकिस्तान से निकाले जाने पर ये बयान दिया है । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान विभाजन का इतिहास एक बार फिर दोहराया जाएगा और पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया जाएगा । तालिबान की धमकी के बाद से ही पाकिस्तानियों का हलक सूख चुका है । तालिबानी आसिम मुनीर के शागिर्द पाक फौजियों को भी चुन चुनकर मार रहे हैं । अफगानिस्तान में खाने के लाले और तालिबान सत्ता के डर से लाखों शर्णार्थी पाकिस्तान में रह रहे थे लेकिन बीते कुछ वक्त से पाकिस्तान ने बिना कागज के अपने यहां रह रहे अफगानियों को कहा कि या तो वो खुद चले जाएं नहीं तो जेल और मोटा जुर्माना भरने को तैयार रहें । पाकिस्तान की इस कार्रवाई पर बिफरते हुए तालिबान ने पड़ोसी पाकिस्तान के दो टुकड़े कर डालने की धमकी दी है । इसके अलावा अफगान-पाक बॉर्डर डूरंड लाइन को लेकर भी दोनों मुल्कों के बीच विवाद है । तालिबान पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वां को अपना हिस्सा बताता है और वो अंग्रेजों की खींची हुई डूरंड लाइन को नहीं मानता । तालिबान ने बॉर्डर पर मोर्चा खोल दिया है दूसरी तरफ हुकूमत सेना के हाथ में जाती दिख रही है । जैसे हालात हैं उसमें आतंक की नर्सरी के सर्वनाश का अक्स साफ नजर आ रहा है ।