newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat-Rohit Special : विराट-रोहित की सफलता सभी युवा के लिए सीख, बुरे वक़्त में कोई नहीं देता साथ..

क्रिकेट के दिग्गज उनकी टीम में जगह को लेकर सवाल उठा रहे थे। और रोहित के साथ भी उनके मन मुटाव की काफी खबर थी। पर किसी ने इस पर कभी कुछ नहीं बोला। कोहली ने मेंटल हेल्थ पर भी बात की थी वो अपने लाइफ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे उस समय कई दिग्गज टीवी पर ज्ञान दे रहे थे कोहली को ऐसा करना चाहिए वैसा करना चाहिए पर कोई उनके साथ नहीं था।

भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 बहुत शानदार जा रहा है। भारत का लगभग हर खिलाड़ी अपनी प्राइम फॉर्म में है। भारतीय टीम के अभी के 2 सुपरस्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली की कल की तस्वीर की भी काफी चर्चा हो रही है कैसे रोहित भागकर कोहली और राहुल को गले लगाते हैं। विराट और रोहित लगातार हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित की कप्तानी की बहुत बातें हो रही हैं। आज जो लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। यही वो लोग है जो एक समय इनको ट्रोल करने का और टीम से बाहर करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते थे। आज मै आपको इस विडियो में थोड़ा पीछे लेकर जाऊँगा जब विराट ने टी20 से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था और उसके बाद इनको एक दिन की कप्तानी से निकला गया था उस बीच रोहित कोहली और बोर्ड के बीच काफी रिफ्ट की खबरे भी चल रही थी । एक वो समय था जब रोहित के बल्ले से 2019 वर्ल्ड कप के बाद वैसे रन नहीं आ रहे थे जिस दर्जे के वो खिलाड़ी थे। वर्ल्ड कप की हार के बाद तो कप्तानी से भी हटाने की बात भी हो रही थी। आज भी जब रोहित कोई भी गलती करते हैं लोग उन्हें वडापाव के नाम से सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हैं। तो चलिए बात करते हैं विराट-रोहित की सफलता से सभी युवा क्या सीख सकते हैं । साल 2021 का समय था और टी 20 वर्ल्ड कप नजदीक ही था उस समय विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ये वर्ल्ड कप कप्तान के तौर पर उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा लेकिन वो और टेस्ट में कप्तानी करते हुए नजर आएँगे। जिसके बाद विवादों ने काफी तूल पकड़ा था बोर्ड और सौरव गांगुली ने कहा की हमने विराट को बोला ऐसा फैसला वर्ल्ड कप के बाद करे और हमने रोका था की कप्तानी ना छोड़े उन्होंने किसी की नहीं सुनी। विवाद बढ़ता गया और 9 दिसंबर 2021 को विराट कोहली को ओ डी आई की कप्तानी से हटा दिया गया ये कहते हुए की बोर्ड वाइट बॉल फॉर्मेट में एक कप्तान चाहता है। आपको याद होगा टी 20 की कप्तानी छोड़ते हुए विराट ने साफ़ साफ़ कहा था की वो बाकि 2 फॉर्मेट में कप्तानी करना चाहते है इस दौरान भारत वर्ल्ड कप हार चूका था और बहुत सारे विवाद विराट कोहली से जुड़े चल रहे थे। फिर आती है साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज जिसमें विराट कप्तान थे रोहित इंजरी की वजह से कुछ मैचों में अवेलेबल नहीं थे। बिफोर डिपार्चर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस 31 दिसंबर की रात को होती हैं जहाँ विराट कोहली आते हैं उन्होंने जो बॉम्ब ब्लास्ट किया उसकी उम्मीद तो शायद ही किसी ने नहीं की होगी उन्होंने मीडिया के सवालों का खुल कर जवाब दिया जिसमें उन्होंने सीधा सीधा बोर्ड के उपर आरोप लगाया की उन्हें टीम सिलेक्शन के 2 मिनट पहले कॉल आता है और बताय जाता है आप अब कप्तान नहीं होंगे और भी बहुत बाते होती है उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में । विवाद इतना बढ़ जाता है की उस समय के बोर्ड प्रेजिडेंट गांगुली विराट को शो कॉज नोटिस भी भेजने वाले थे। टीम इसके बाद अफ्रीका के लिए रवाना होती है वहाँ टेस्ट में भारत को हार मिलती है और अचानक इसके बाद विराट टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे देतें है। ये चीज शायद ही कोई उम्मीद कर रहा होगा। इंडिया से लेकर अफ़्रीका तक अटकलों के बाजार काफी गर्म थे। उसके बाद काफी समय तक कोहली के बल्ले से शतक नहीं आ रहे थे। क्रिकेट के दिग्गज उनकी टीम में जगह को लेकर सवाल उठा रहे थे। और रोहित के साथ भी उनके मन मुटाव की काफी खबर थी। पर किसी ने इस पर कभी कुछ नहीं बोला। कोहली ने मेंटल हेल्थ पर भी बात की थी वो अपने लाइफ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे उस समय कई दिग्गज टीवी पर ज्ञान दे रहे थे कोहली को ऐसा करना चाहिए वैसा करना चाहिए पर कोई उनके साथ नहीं था। कोहली ने खुद बताया था जब उन्होंने टेस्ट की कप्तानी से रिजाइन दिया था उस समय कसी ने उन्हें कॉल या मैसेज तक नहीं किया सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ही थे जो उनक साथ थे और कोई नहीं था। और आज देखो हर कोई उनकी तारीफ़ कर रहा है वो लगातार अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। उसी तरीके रोहित शर्मा के भी बल्ले से काफी समय से रन नहीं आ रहे थे उन्हें हर कोई ट्रोल करता था। कप्तानी से हटाने की बात करता था। टीम से बाहर करने की बात करता था। पर आज उनकी कप्तानी की लोग मिसाल दे रहे हैं। लोग उन्हें हिट मैन के नाम से बुला रहे है। जो कभी ट्रोल करते थे आज उनको दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज बता रहे हैं। हमारे देश में नो मैटर व्हाट आप कितने बड़े आदमी हो। आप जिस मुकाम पे हो वहाँ तक पहुंचने के लिए कितनी मेहनत की है लोग एक सेकंड में आपकी साड़ी अच्छी चीज को भूल जाते हैं। लोग बस आपके एक बार फेल होने का मौका ढूंढते हैं। आप एक गलती करो सोशल मीडिया पर पूरी फ़ौज तैयार है आपको ट्रोल करने के लिए पर विराट और रोहित से हर एक युवा सीख सकता है कि लाइफ में हर किसी का डाउनफॅाल आता है आप फेल होंगे आप इंसान हो भगवान नहीं। गलती भी करोगे पर मेहनत का रास्ता कभी नहीं छोड़ना चाहिए। मेहनत करते जाओ आपकी सफलता ही सभी ट्रोलर्स का मुहतोड़ जवाब होगा जो आज आपको ट्रोल कर रहे हैं कल आपको अपना दोस्त और फैन बताएंगे। ये एक चीज सभी को युवा को विराट और रोहित से सीखना चाहिए। भारतीय फैन होने के नाते हम उम्मीद करते हैं हमारी टीम ऐसे ही खेलेगी और सभी भारतीय का वर्ल्ड कप जीतने का सपना सच करेगी ।