South Korean Embassy Staff Dance: जब South Korean Embassy में ‘Naatu Naatu’ पर नाचने लगा स्टाफ
South Korean Embassy Staff Dance: ‘नाटू’ नाटू’ का बुखार पूरी दुनिया पर छा गया है। सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए ऑस्कर जीतने के बाद, दुनिया इस पावर-पैक गीत की धुन पर नाच रही है। यहां तक कि भारत में दक्षिण कोरियाई दूतावास के कर्मचारी भी गाने के जादू से अछूते नहीं रहे। उन्होंने गाने पर दिल खोलकर डांस किया और परफॉर्मेंस का भरपूर आनंद लिया।