क्या रेलवे ने हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन कर दिया? जानिए सच
Nizamuddin railway station: पोस्ट में कहा गया है कि, हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन(Nizamuddin railway station) का नाम अब बदलकर महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन कर दिया गया है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे ने दिल्ली में स्थित हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। पोस्ट में कहा गया है कि, हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम अब बदलकर महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन कर दिया गया है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तरह के पोस्ट सोशल मीडिया पर अटेंशन पाने के लिए काफी तेजी से वायरल किए जाते हैं। और लोग भी इसकी पड़ताल किए बिना ही इसे सच मानकर इसे आगे फॉरवर्ड कर देते हैं। आपको बता दें कि इस पोस्ट को लेकर पीआईबी ने फैक्ट चेक कर इसका सच सबके सामने ला दिया है। गौरतलब है कि PIB फैक्ट चेक के जरिए उन तमाम वायरल पोस्ट की सच्चाई सामने लाता है,जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं।
क्या है दावा
आपको बता दें कि हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन को लेकर वायरल हो रही पोस्ट में एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट है, जिसमें लिखा गया है कि, “भारतीय रेलवे ने हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब “महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन” कर दिया है।”
दावा: सोशल मीडिया पर #वायरल हो रहे एक पोस्ट मे दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे ने हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब “महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन” कर दिया है।#PIBFactCheck: यह दावा #फर्जी है। @RailMinIndia ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। pic.twitter.com/xFz7Gysqmf
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 2, 2020
क्या है सच
बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक ने इसकी पड़ताल कर बताया है कि भारतीय रेलवे ने इस तरह का कोई भी फैसला नहीं लिया है। इस तरह का दावा पूरी तरीके से फर्जी है और बेबुनियाद है। ये सिर्फ अराजकतत्वों की करतूत है। हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन के नाम से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है, स्टेशन का नाम अब भी हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन ही है।