newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना का कहर : दुनियाभर में 1 लाख 14 हजार 245 हुआ मौत का आंकड़ा

कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सोमवार सुबह तक वैश्विक मौत का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 14 हजार 245 हो गया है, जबकि अब तक कुल 18 लाख 50 हजार 527 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

वॉशिंगटन। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सोमवार सुबह तक वैश्विक मौत का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 14 हजार 245 हो गया है, जबकि अब तक कुल 18 लाख 50 हजार 527 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग ने इस बात की जानकारी दी।

Jammu Kashmir Corona icon
सीएसएसई द्वारा जारी किए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, हालांकि, महामारी की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में चीन से हुई लेकिन वर्तमान समय में कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक मामलों के साथ अमेरिका इस सूची में शीर्ष पर है।

AMERICA CORONA
अमेरिका में अब तक कुल 5 लाख 57 हजार 571 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 22,108 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक मामलों वाली इस सूची में एक लाख 66 हजार 831 मामलों के साथ स्पेन दूसरे, एक लाख 56 हजार 363 मामलों के साथ इटली तीसरे और एक लाख 33 हजार 670 मामलों के साथ फ्रांस व एक लाख 27 हजार 854 मामलों के साथ जर्मनी क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर है।

corona old couple

अमेरिका के बाद कुल 19,899 मौतों के साथ इटली महामारी के चलते हुई मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है। डेटा के अनुसार, दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में स्पेन (17,209), फ्रांस (14,393) और ब्रिटेन (10,612) का स्थान है। चीन की बात करें तो यहां कोविड-19 संक्रमण के चलते कुल 3,343 मौतों सहित केवल 83,135 मामलों की पुष्टि हुई है।