
नई दिल्ली। पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली से तो हर कोई वाकिफ हैं। आज पाकिस्तान भूखमरी की कगार पर आ पहुंचा हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान में लोगों को रोटी के लिए जंग लड़ते देखा जा रहा हैं। रोटी के लिए पाकिस्तान वासियों को अपनी जान तक गवानी पड़ रही हैं। दरअसल, शुक्रवार को पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में एक रमजान खाद्य वितरण केंद्र में आटे को लेकर भगदड़ मच गई थी। बताया जा रहा हैं कि यहां लोग फ्री का आटा लेने पहुंचे थे और फ्री के आटे लेने की ऐसी लूट मची की इस बीच कई जाने चली गई। बताया जा रहा हैं कि महिलाओं और बच्चों सहित कुल 12 लोगों की जान गई हैं। इसके अलावा कई अन्य लोगों को चोटें भी आई हैं।
मुफ्त आटा लेने के चक्कर में गई कई जानें
पाकिस्तान की आर्थिक हालत तो किसी से छिपी नहीं हैं। पाकिस्तान में महंगाई ने इतने पैर पसार लिए हैं कि अब आटे-चावल के दाम आसमान छू रहे हैं और आटे के दाम सुनकर हर किसी के होश फाख्ता हो गए हैं। दरअसल, महंगाई के कारण आटा 160 रुपये किलो मिल रहा हैं, और रमजान के पावन अवसर पर पाकिस्तान सरकार गरीबों को इन केन्द्रों की मदद से फ्री में आटे बांट रही थी। अब ऐसी स्थिति में भूख के कारण बड़ी संख्या में लोग यहां मुफ्त में बांटे जा रहे आटे को लेने पहुंचे थे और उसी दौरान भगदड़ मच गई। हालांकि, घटना स्थल पर पुलिस भी मौजूद थी लेकिन भगदड़ को देखते हुए वहां मौजूद पुलिस भाग निकली।
8 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल
जानकारी के मुताबिक मृतकों में 8 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल थे। वहीं इस भगदड़ में 29 लोग घायल भी हुए हैं। भगदड़ की वजह यह बताई जा रही हैं कि जब कुछ लोगों ने अनजाने में बिजली के तार पर पैर रख दिया जिसकी वजह से वहां मौजूद लोग भागने लगे। इसी दौरान दो महिलाएं और दो बच्चे को धक्का लगा और वह पास में मौजूद नाली में जा गिरे।
पेशावर में सिख की गोली मारकर हत्या
वहीं, हर बार की तरह एक बार फिर से पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमला बोला गया हैं। ताजा घटना में पेशावर में कुछ अज्ञात हमलावर जो कि बाइक में सवार थे उन्होंने एक सिख व्यवसायी को अपना निशाना बनाया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी, और हमलावर मौके पर ही फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक यह घटना दोपहर तीन बजे हुई।