newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan: महिलाओं और पत्रकारों पर हमले से घिरा तालिबान, UN ने फटकार लगाते हुए कही ये बात

Afghanistan: UN के हाई कमिश्नर ने मानवाधिकार के लिए एक बयान जारी कर तालिबान से अपील करते हुए कहा कि हम तालिबान से इसे लेकर अपील करते हैं कि वो बल का इस्तेमाल करना बंद करें। वो शांतिपूर्ण सभा के अपने अधिकार का इस्तेमाल करने वालों और विरोध प्रदर्शनों को कवर करने वाले पत्रकारों को मनमाने ढंग से हिरासत में ना लें।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानियों (Taliban) द्वारा महिलाओं और पत्रकारों के साथ किए गए अत्याचारों को देख संयुक्त राष्ट्र ( United Nations) ने गुस्सा जताया। तालिबान की हरकत पर संयुक्त राष्ट्र ( United Nations) ने आपत्ति जताते हुए उसे बल का इस्तेमाल बंद करने की बात कही है। संयुक्त राष्ट्र की ये प्रतिक्रिया अफगानिस्तान में प्रदर्शन कर रही महिलाओं और उन्हें कवर कर रहे पत्रकारों से मारपीट की घटना के सामने आने के बाद आई। सोशल मीडिया पर पत्रकारों पर की गई बर्बरता की तस्वीरें भी वायरल हो रही है। जिसमें उनके शरीर पर गहरे निशान दिखाई दे रहे हैं।

taliban

बल का इस्तेमाल बंद करें तत्काल- UN

यूएन के हाई कमिश्नर ने मानवाधिकार के लिए एक बयान जारी कर तालिबान से अपील करते हुए कहा कि हम तालिबान से इसे लेकर अपील करते हैं कि वो बल का इस्तेमाल करना बंद करें। वो शांतिपूर्ण सभा के अपने अधिकार का इस्तेमाल करने वालों और विरोध प्रदर्शनों को कवर करने वाले पत्रकारों को मनमाने ढंग से हिरासत में ना लें।

taliben

बता दें, तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा कर लिया था। तालिबान के कब्जे के बाद काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। लोग बड़ी संख्या में देश छोड़ना चाहते थे ताकि वो आतंकियों के शासन से वे बच सकें। बीते कई दिनों से अफगानिस्तान के कई इलाकों में महिलाओं द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी से नाराज तालिबान अब महिलाओं और उनके किए जा रहे प्रदर्शन को कवर कर रहे पक्षकारों पर गुस्सा निकाल रहा है। बीते हफ्ते तालिबानियों ने हेरात में महिलाओं के प्रदर्शन के दौरान फायरिंग भी की थी। इस घटना में दो लोगों की जान चली गई थी।