newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अफगानिस्तान के 12 प्रांतों में सक्रिय आतंकवादी समूह अलकायदा : यूएन

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा (एक्यूआईएस) तालिबान की छत्रछाया में नीमरूज, हेलमंद और कंधार प्रांतों से गतिविधियां संचालित करता है।

नई दिल्ली। आतंकवादी समूह अलकायदा अभी भी अफगानिस्तान के 12 प्रांतों में सक्रिय है और इसका नेता अयमान अल-जवाहिरी अभी भी देश में है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शनिवार को पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व निकाय के सदस्य देशों के अनुसार, “अलकायदा गुप्त रूप से 12 अफगान प्रांतों में सक्रिय है और अयमान अल-जवाहिरी देश में ही है।”

afganistan Flag
रिपोर्ट में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र की निगरानी टीम का अनुमान है कि अफगानिस्तान में अल कायदा के लड़ाकों की कुल संख्या 400 से 600 के बीच है और नेतृत्व हक्कानी नेटवर्क के साथ निकट संपर्क में रहता है। इसमें कहा गया कि फरवरी में अल-जवाहिरी ने जारी सहयोग पर चर्चा करने के लिए याहया हक्कानी से मुलाकात की थी।

al qaeda Terrorist
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पाकिस्तानी मूल के 6,000 से 6,500 आतंकवादी अभी भी अफगानिस्तान में काम कर रहे हैं और उनमें से ज्यादातर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबद्ध हैं। इसने कहा कि अफगानिस्तान में टीटीपी लड़ाकों का नेतृत्व अमीर नूर वली महसूद कर रहा है।

terrorist
इस बीच, रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा (एक्यूआईएस) तालिबान की छत्रछाया में नीमरूज, हेलमंद और कंधार प्रांतों से गतिविधियां संचालित करता है। समूह में कथित रूप से बांग्लादेश, भारत, म्यांमार और पाकिस्तान के 150 से 200 सदस्य हैं।