newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PNB Scam: मेहुल चोकसी को भारत भेजने के लिए प्रतिबद्ध एंटीगुआ, Antigua PM ने दिया स्पष्ट संदेश

PNB Scam: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी और भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के पकड़े जाने के बाद एंटीगा और बारबुदा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी ने विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि देश की विपक्षी पार्टी यूनाइटेड प्रोग्रेसिव पार्टी (यूपीपी) ने चुनावी फंडिंग के लिए चोकसी का साथ दिया है।

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी और भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के पकड़े जाने के बाद एंटीगा और बारबुदा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी ने विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि देश की विपक्षी पार्टी यूनाइटेड प्रोग्रेसिव पार्टी (यूपीपी) ने चुनावी फंडिंग के लिए चोकसी का साथ दिया है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, ‘मेरे प्रशासन पर मेहुल चोकसी को पनाह देने का आरोप लगाने के बाद अब वो अभियान की फंडिंग के लिए उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं।’

Mehul Choksi & antigua barbuda pm gaston browne

उन्होंने कहा, ‘हम चोकसी की नागिरकता को रद्द करने और उसके भारत प्रत्यर्पण को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ हैं, ताकि वह वहां आपराधिक आरोपों का सामना कर सके। मेरे प्रशासन के चोकसी की नागरिकता रद्द करने के फैसले के बावजूद उसकी संवैधानिक और कानूनी सुरक्षा का उल्लंघन नहीं हुआ है।’ ऐसा कहा जा रहा है कि चोकसी 25 मई को देश के दक्षिणी हिस्से के रेस्त्रां में जाने के बाद से गायब था। इससे पहले यूपीपी ने ब्राउनी पर ‘कानून के शासन’ के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था।

मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारी तेज, डोमिनिका पहुंचा भारतीय जेट

भगौड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारी तेज होती दिख रही है। दरअसल चोकसी को लेकर एंटीगा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है, मेहुल चोकसी को जल्द ही भारत वापस ले जाया जा सकता है। इसके लिए एक भारतीय जेट डोमिनिका पहुंच गया है। एंटीगा के प्रधानमंत्री ने कहा है कि डगलस-चार्ल्स एयरपोर्ट पर ये जेट पहुंचा है। चोकसी अब भी डोमिनिका के पुलिस अधिकारियों की हिरासत में है। उसे बुधवार को पकड़ा गया था। उसपर आरोप है कि, वो अवैध रूप से द्वीपीय देश में रह रहा है। वहीं बीते दिनों खबर आई थी कि मेहुल एंटीगुआ और बारबुडा से लापता हो गया था लेकिन बड़े पैमाने पर तलाशी के बाद उसे बुधवार को डोमिनिका में पकड़ लिया गया था। वहीं भारत को एंटीगा और बारबुडा से मिल रहे सहयोग पर वहां के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा था कि भगोड़े हीरा व्यापारी को भारत लौटने की जरूरत है, ताकि वह अपने खिलाफ लगाए गए आपराधिक आरोपों का सामना कर सके।

वहीं जानकारी के मुताबिक एंटीगुआ के प्रधानमंत्री का मेहुल चोकसी को लेकर कहना है कि अभी भी मेहुल चोकसी एक भारतीय नागरिक है और उसकी एंटीगुआन राष्ट्रीयता अनिश्चित है।

गौरतलब है कि, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर चौकसी ने 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है, इसी मामले में उसकी तलाश जारी है। मेहुल जनवरी 2018 से इस देश में रह रहा है। एंटीगुआ में ‘रॉयल पुलिस फोर्स’ ने मेहुल चौकसी की तस्वीर जारी कर उसकी तलाश में जुटी हुआ थी। हालांकि चौकसी को बुधवार को डोमिनिका में पकड़ लिया गया

Central Bureau of Investigation

पीएनबी ऋण धोखाधड़ी मामले में आरोपी मेहुल चोकसी अपने भांजे नीरव मोदी के साथ 4 जनवरी, 2018 से एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा है। मामले में अलग-अलग चार्जशीट दाखिल करने वाली सीबीआई और ईडी चोकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है।