Pakistan news: पाकिस्तानी गृहमंत्री का नाम लेते ही लाइव डिबेट में थूकने लगा इमरान का ये करीबी बड़बोला नेता, वायरल हुआ वीडियो

Pakistan news: ध्यान हो कि बीते दिनों ही शेख राशिद ने कहा था कि पाकिस्तान में गठबंधन की सरकार की कोई इज्जत नहीं है। न तो देश में इस सरकार को सम्मान मिलता है और न ही विदेशों में। अपने इस बयान में शेख राशिद ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर भी निशाना साधा था जो की इस वक्त लंदन में हैं। साल 2019 में इलाज के बहाने नवाज लंदन गए थे और तब से वो वहां हैं।

रितिका आर्या Written by: August 4, 2022 11:53 am

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद अक्सर अपने बयानों और हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हैं। इस बार पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खास माने जाने वाले शेख रशीद लाइव टीवी डिबेट में की गई अपनी एक हरकत की वजह से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल हुआ कुछ यूं था कि  शेख राशिद टीवी चैनल पर वर्तमान गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को लेकर बातचीत कर रहे खे। बातचीत के दौरान रशीद का व्यवहार आक्रामक हो जाता है और वो लाइव डिबेट में ही थूक देते हैं।

sheikh rashid

बता दें कि वर्तमान गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने हाल ही में बयान देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार की तरफ से इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को विदेशी फंड से संचालित पार्टी घोषित किया जा सकता है। इसके अलावा  सनाउल्लाह   ने देश भर में पार्टी की तरफ से जारी विरोध प्रदर्शनों पर भी टिप्पणी की थी।

Imran khan and Sheikh Rashid

लाइव चैनल में डिबेट के दौरान भड़के शेख राशिद

वहीं, जब डिबेट के दौरान शेख राशिद से  सनाउल्लाह के बारे में सवाल किया जाता है तो वो भड़क उठते हैं और कहते हैं, ‘मैं जनरल कमर बाजवा से कहना चाहूंगा कि वो राणा सनाउल्लाह पर लगाम लगाएं। सेना का कोई बड़ा अधिकारी उन्हें सैल्यूट नहीं मारेगा बल्कि उन पर थूकेगा।’ ध्यान हो कि बीते दिनों ही शेख राशिद ने कहा था कि पाकिस्तान में गठबंधन की सरकार की कोई इज्जत नहीं है। न तो देश में इस सरकार को सम्मान मिलता है और न ही विदेशों में। अपने इस बयान में शेख राशिद ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर भी निशाना साधा था जो की इस वक्त लंदन में हैं। साल 2019 में इलाज के बहाने नवाज लंदन गए थे और तब से वो वहां हैं। खैर इस वक्त शेख राशिद का ये लाइव डिबेट के दौरान थूकने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोगों के भी वीडियो पर जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।