newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bangladesh Army Gives Jolt To Mohammad Yunus: बांग्लादेश की सेना ने अंतरिम सरकार चला रहे मोहम्मद यूनुस को दिया जोरदार झटका, कर दिया ये अहम एलान

Bangladesh Army Gives Jolt To Mohammad Yunus: बीते दिनों बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमान ने साफ कहा था कि देश के बारे में अंतरिम सरकार अहम फैसले नहीं कर सकती। बांग्लादेश सेना प्रमुख ने कहा था कि अंतरिम सरकार को जनता ने नहीं चुना है। इसके बाद ये खबर आई थी कि जनरल वकार ने अंतरिम सरकार से ये मांग की है कि बांग्लादेश में जल्दी आम चुनाव कराए जाएं। अब बांग्लादेश सेना ने यूनुस की योजना पर कुल्हाड़ी चला दी है।

ढाका। बांग्लादेश की सेना ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को एक और झटका दिया है। बांग्लादेश की सेना ने साफ कर दिया है कि म्यांमार के राखिन प्रांत से जोड़ने के लिए किसी कॉरिडोर को वो मंजूरी नहीं देगी। मोहम्मद यूनुस अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के दबाव में आकर ये चाहते हैं कि बांग्लादेश से म्यांमार के राखिन प्रांत तक कॉरिडोर बनाया जाए। ताकि वहां रहने वाले 20 लाख लोगों को मदद पहुंचाई जा सके। म्यांमार के राखिन प्रांत में ही रोहिंग्या मुसलमान बसते हैं।

बांग्लादेश सेना के मुख्यालय में सोमवार को ब्रिगेडियर जनरल नाजिम उद दौला और कर्नल शफीकुल इस्लाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉरिडोर मुद्दे पर सेना की राय साफ कर दी। ब्रिगेडियर जनरल नाजिम उद दौला ने कहा कि निश्चित तौर पर बांग्लादेश की सेना सीमा के मामले में कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे भीतर बिंदु मात्र भी ताकत होगी, हम लोग इस पर कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि ये हमारा देश है। हम लोग किसी भी कीमत पर इसकी रक्षा करेंगे। ब्रिगेडियर जनरल नाजिम उद दौला ने सरकार और सेना के बीच गंभीर मतभेद की अटकलों को भी फिलहाल खारिज किया। उन्होंने कहा कि मीडिया में इस मामले को जिस तरह दिखाया जा रहा है, वो सही नहीं है।

बीते दिनों बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमान ने साफ कहा था कि देश के बारे में अंतरिम सरकार अहम फैसले नहीं कर सकती। बांग्लादेश सेना प्रमुख ने कहा था कि अंतरिम सरकार को जनता ने नहीं चुना है। इसके बाद ये खबर आई थी कि जनरल वकार ने अंतरिम सरकार से ये मांग की है कि बांग्लादेश में जल्दी आम चुनाव कराए जाएं। बांग्लादेश सेना के प्रमुख वकार उज जमान के इस बयान के बाद अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने एलान किया है कि जून 2026 तक हर हाल में बांग्लादेश में आम चुनाव कराए जाएंगे और वो 30 जून 2026 तक पद छोड़ देंगे।