newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kidnapped Indians Murdered: अमेरिका में अगवा भारतीय परिवार के सभी 4 सदस्यों की हत्या, हत्यारों ने 8 महीने की बच्ची की भी ली जान

अमेरिका के कैलिफोर्निया से अगवा भारतीय परिवार के 4 सदस्यों के शव पुलिस ने बरामद किए हैं। ये परिवार पंजाब के होशियारपुर जिले के हरसीपिंड गांव का रहने वाला था। मृतकों में 8 महीने की बच्ची आरुही, उसकी मां जसलीन, पिता जसदीप और ताऊ अमनदीप हैं। इन सभी के शव एक बाग से मिले। पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी आया है।

कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया से अगवा भारतीय परिवार के 4 सदस्यों के शव पुलिस ने बरामद किए हैं। ये परिवार पंजाब के होशियारपुर जिले के हरसीपिंड गांव का रहने वाला था। मृतकों में 8 महीने की बच्ची आरुही, उसकी मां जसलीन, पिता जसदीप और ताऊ अमनदीप हैं। इन सभी के शव एक बाग से मिले। चारों का कुछ दिन पहले कैलिफोर्निया के मर्सिड काउंटी के साउथ हाइवे 800 ब्लॉक से अपहरण किया गया था। अमनदीप और जसदीप के माता-पिता कृपाल कौर और डॉ. रणधीर सिंह 29 सितंबर को ही अमेरिका से लौटे थे। वे ऋषिकेश जाने वाले थे। उससे पहले ही 4 अक्टूबर को पूरे परिवार का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। फोन पर उन्होंने सहमे हुए बेटों की आवाज सुनी थी। उन्होंने बताया था कि कुछ अज्ञात लोग उनको जबरन ले जा रहे हैं।

us kidnap murder 2

इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया था। वो अगवा किए गए लोगों के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी ने हिरासत में खुदकुशी की कोशिश भी की थी। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 4 अक्टूबर की सुबह मर्सिड काउंटी के शेरिफ दफ्तर को खबर मिली थी कि एक व्यक्ति दूसरों का एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर रहा है। उसने ये कार्ड एक बैंक के एटीएम में किया था। वहां के सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी को पकड़ा गया था। उसकी पहचान यीशु मैनुअल सालगाडो के तौर पर की गई थी। शेरिफ का दफ्तर और एजेंसियों के सहयोग से अगवा हुए जसदीप, अमनदीप, जसलीन और बच्ची की तलाश कर रहा था, लेकिन नाकाम रहा।

us kidnap murder 1

खास बात ये भी है कि चारों को अगवा करने के बाद अपहरण करने वालों ने परिवार के पास फिरौती के लिए भी कोई फोन नहीं किया। इससे अपहरण करने की वजह का राज गहरा गया है। माना ये जा रहा है कि किसी रंजिश की वजह से पूरे परिवार को उठा लिया गया और एक आरोपी के गिरफ्तार होने पर पकड़े जाने के डर से सभी की हत्या कर दी गई। अब जसदीप और अमनदीप के माता-पिता अमेरिका रवाना हुए हैं।