newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Queen Elizabeth II: कोरोना की चपेट में आईं ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, हल्के लक्षण आए सामने

Queen Elizabeth II: ब्रिटेन में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। इस बात की जानकारी खुद बकिंघम पैलेस ने दी है।

नई दिल्ली।इस बात में कोई दोराहे नहीं है कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था। पहली लहर ने जो कोहराम मचाया था वो भूले नहीं भुलाया जा सकता है। अब तक पूरी दुनिया कोरोना की तीन लहरों की मार झेल चुकी है। हालांकि भारत अब तीसरी लहर से उबर चुका है लेकिन विदेशों में आज भी कोरोना अपना असर दिखा रहा है। ब्रिटेन में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। इस बात की जानकारी खुद बकिंघम पैलेस ने दी है।

हल्के लक्षण के साथ महारानी हुईं कोविड पॉजीटिव

बकिंघम पैलेस ने जानकारी देते हुए बताया कि  महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कोरोना संक्रमित हैं। हालांकि लक्षण काफी हल्के हैं। खतरे जैसी कोई बात नहीं है। अभी तक उनमें ठंड लगने जैसे लक्षण ही सामने आए हैं। बता दें कि महारानी एलिजाबेथ की उम्र 95 है और फिलहाल महारानी अपने विंडसर कैसल निवास पर हैं।बकिंघम पैलेस से जारी एक बयान के मुताबिक महारानी का इलाज जारी है और कोविड के सभी नियमों का पालन सही तरीके से किया जा रहा है। बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर 10 दिन के लिए क्वारंटाइन का प्रावधान है।

भारत में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार

बात करें भारत की तो भारत में कोविड की स्थिति में काफी सुधार देखा गया है। आंकड़ों की बात करें तो आज यानी रविवार को 19,968 नए मामले सामने आए हैं और 673 मौतें भी दर्ज की गई हैं। 673 मौतों के साथ अब देश में कुल मौतों का आंकड़ा 5,11,230 पहुंच गया है। इसी बीच बीते 24 घंटे में 60,298 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। जबकि कुल केसों की संख्या 4,28,22,473 हो गई है।बता दें कि 51 दिनों के बाद 20,000 से कम कोविड मामले दर्ज किए गए है।