नई दिल्ली। डोमिनिका ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का ऐलान किया है। इस सम्मान की घोषणा करते हुए डोमिनिका सरकार ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान पीएम मोदी द्वारा की गई मदद ने दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत किया। डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में आयोजित होने वाले भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को यह पुरस्कार देंगी। गौरतलब है कि फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराकें भेजी थीं। इस सहायता से डोमिनिका ने न केवल अपने नागरिकों की जान बचाई, बल्कि अन्य कैरेबियाई देशों की भी मदद की।
पीएम मोदी को बताया सच्चा साथी
सम्मान की घोषणा करते हुए डोमिनिका सरकार ने कहा कि यह पुरस्कार स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, और सूचना प्रौद्योगिकी में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत द्वारा डोमिनिका को दिए गए समर्थन को मान्यता देता है। डोमिनिका ने पीएम मोदी को सच्चा साथी बताते हुए वैश्विक स्वास्थ्य संकट के दौरान की गई उनकी सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
Government Of Commonwealth Of Dominica to Honour PM Modi with its highest Civilian Award .
: The Dominica Award of Honour.
A Country in Lesser Antilles in Caribbean Sea. #UPSC #dominica pic.twitter.com/McGu0ZIfoH
— UPSC Screenshots (@UpscScreenshots) November 14, 2024
शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी
इस पुरस्कार को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन और वैश्विक भू-राजनीतिक चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने डोमिनिका और कैरेबियाई देशों के साथ मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन और प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट भी भाग लेंगे। यह मंच भारत और कैरिकॉम सदस्य देशों के बीच साझा प्राथमिकताओं और सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा के लिए समर्पित है।
पीएम मोदी को पहले भी मिले हैं अंतरराष्ट्रीय सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी को इससे पहले भी कई देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है। मई 2023 में पापुआ न्यू गिनी ने उन्हें ‘ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’ सम्मान दिया था। जुलाई 2023 में फ्रांस ने उन्हें ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया, वहीं अगस्त 2023 में ग्रीस ने पीएम मोदी को ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से नवाजा। इसके अलावा, 2019 में बहरीन ने उन्हें ‘किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ से सम्मानित किया था।