
नई दिल्ली। चीन में 20 नेंशनल कांग्रेस पार्टी के दौरान एक अजीब सी घटना देखने को मिली है। चीन में शी जिनपिंग (Xi Jinping) की तानाशाही की तस्वीरें सामने आई है। आज कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) के संपन्न कार्यक्रम के दौरान चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ (Hu Jintao) की बेइज्जती की तस्वीर सामने आई है। करीब 79 साल के जिंताओ को बीच बैठक से जबरन बाहर कर दिया गया। ये पूरा ड्रामा उस वक्त हुआ जब चीन के ग्रेट हॉल सिनेमा पर संपन्न समारोह चल रहा था। बता दें कि यही वो बैठक है जिसमें राष्ट्रपति के तौर पर शी जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल पर मुहर लगनी है साथ ही ये भी खबर है कि इस बैठक के साथ बड़ा उल्टफेर होने जा रहा है। सोशल मीडिया पर जिनपिंग की तानाशाही का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ जिनपिंग के करीब बैठे हुए थे। अचानक से जिंताओ के पास एक शख्स आता है। उनके कानों में कुछ बोलते है और एक फाइल दिखाता है फिर उन्हें उठाकर बाहर ले जाता है। वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति बाहर नहीं जाना चाहते है लेकिन उन्हें जबरदस्ती उठाकर ले जाया जाता है। उन्हें बेइज्जत करके बाहर निकाला जाता है। इस दौरान जिनपिंग अपनी सीट पर बैठे रहते है और पूरा तमाशा देखते रहते है।
Xi Jinping’s predecessor Hu Jintao was pulled out of the CCP summit on live TV.
Reminds us of what Democrats in US do to Donald Trump everyday. How is one a dictatorship and other a democracy?
— The Poll Lady (@ThePollLady) October 22, 2022
बता दें कि जिनपिंग से पहले चीन के राष्ट्रपति रहे हू जिंताओ रहे। 2003 से 2013 तक चीन के सर्वेसर्वा रहे। हालांकि पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ को बैठक से क्यों निकाला गया है इसकी जानकारी अभी स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आई है। लेकिन इस घटना ने जिनपिंग की तानाशाही का चेहरा एक बार फिर से सबके सामने लाकर रख दिया है।