newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोविड-19 महामारी से ठीक हुए मरीजों को लेकर चीन ने जारी किया ये आदेश

बता दें कि चीन के वुहान में लॉकडाउन को 76 दिन बाद हटाया गया था लेकिन उसके अगले ही दिन वहां 50 से अधिक कोरोना के केस सामने आ गए। इसे चिंता जताई जाने लगी कि चीन में कोरोना फिर से दस्तक दे सकता है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की चपेट में सबसे पहले आने वाला देश चीन अपने यहां कोरोना से ठीक हुए लोगों की फिर से जांच करवा रहा है। इसको लेकर चीन में एक आदेश भी पारित हुआ है। बता दें कि चीन के वुहान में लॉकडाउन को 76 दिन बाद हटाया गया था लेकिन उसके अगले ही दिन वहां 50 से अधिक कोरोना के केस सामने आ गए।

wuhan coronavirus

इसे चिंता जताई जाने लगी कि चीन में कोरोना फिर से दस्तक दे सकता है। ऐसे में चीन ने कोविड-19 महामारी के ठीक हुए मरीजों की फिर से जांच करने और बिना लक्षण वाले मामलों को लेकर निगरानी तेज करने का गुरुवार को आदेश दिया। गौरलतब है कि वुहान में 76 दिन से चला आ रहा लॉकडाउन हटने के एक दिन बाद ही इस कदम की घोषणा की गई है. वुहान से ही इस महामारी की शुरुआत हुई थी।

xi jinping

बता दें कि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने गुरुवार को कोरोना वायरस के 63 नए मामलों की पुष्टि की जिनमें 61 मामले बाहर से आए लोगों से संबंधित हैं। देश में महामारी से दो और लोगों की मौत के साथ ही मरनेवालों की संख्या 3,335 हो गई। चीन में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 81,865 हो गई है।

बताया जा रहा है कि कोरोना से बेहाल चीन में अब हालत कुछ सुधर रहे हैं, कारखाने और कारोबारी प्रतिष्ठान फिर शुरू हो रहे हैं। हालांकि, नए मामलों में धीरे-धीरे हो रही वृद्धि से चिंता एक बार फिर गहराने लगी है। इनमें से अनेक मामले विदेश से लौट रहे चीनी नागरिकों से जुड़े हैं। वहीं कोरोना का केंद्र रहे वुहान से 76 दिन पुराना लॉकडाउन बुधवार को हटने के बाद हजारों लोगों ने सड़क, रेल और हवाई मार्ग से यात्रा शुरू कर दी।

shi jinping

चीन ने ठीक हुए रोगियों को आइसोलेट रखने को लेकर गुरुवार को नया परीक्षण प्रोटोकॉल जारी किया। जिसमें डॉक्टरों को उन मरीजों का दोबारा जांच, दोबारा रोग निदान करने और स्वास्थ्य निगरानी शामिल है। चीन में बुधवार तक 77,370 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। इनमें से अधिकतर लोग वुहान शहर और हुबेई प्रांत के हैं जहां वायरस ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया।