newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WHO ने जगाई उम्मीद, इस साल के अंत तक मिल जाएगी कोरोनावायरस की वैक्सीन

इस समय पूरी दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक राहत की खबर दी है। डब्यूएचओ का कहना है कि इस साल के अंत से पहले कोविड-19 की वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद है।

लंदन। इस समय पूरी दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। पूरी दुनिया कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रही है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक राहत की खबर दी है। डब्यूएचओ का कहना है कि इस साल के अंत से पहले कोविड-19 की वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद है।

CORONA WHO

दरअसल, डब्यूएचओ की शीर्ष वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि संगठन इस साल के अंत से पहले कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने को लेकर आशावादी है। कोरोना वायरस के उपचार की दवा को लेकर चल रहे मेडिकल टेस्ट के मद्देनजर जिनेवा से आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान स्वामीनाथन ने कहा कि यह साबित हो गया है कि मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए लोगों की मौत रोकने में कारगर नहीं है।

इस वैक्सीन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 10 उम्मीदवार ह्यूमन ट्रायल के फेज में हैं और इनमें से कम से कम 3 उम्मीदवार तो उस फेज में पहुंच चुके हैं, जहां एक टीके का असर देखा जाता है। कारगर टीके को लेकर WHO के प्रयास का उल्लेख करते हुए स्वामीनाथन ने कहा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है लेकिन वैक्सीन विकसित करना एक बेहद जटिल प्रक्रिया है और इसमें बहुत अधिक अनिश्चित्ता भी है। अच्छी बात यह है कि हमारे पास कई अलग-अलग उम्मीदवार और प्लेटफॉर्म हैं। अगर हम भाग्यशाली हैं तो इस साल के अंत तक एक अथवा दो कामयाब उम्मीदवार होंगे।’

hydroxychloroquine medicine

उन्होंने ये भी बताया कि लोगों को कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में आने से रोकने में मलेरिया रोधी दवा HCQ की भूमिका हो सकती है। इस संबंध में क्लीनिकल परीक्षण चल रहे हैं। उन्होंने WHO द्वारा किए जा रहे अन्य परीक्षणों का संदर्भ देते हुए कहा ‘हम अब तक यह नहीं जानते। इसलिए बड़े पैमाने पर परीक्षण पूरे होने और आंकड़े हासिल करने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संक्रमण के शुरू में कोविड-19 महामारी की प्रचंडता रोकने या कम करने में HCQ की भूमिका है या नहीं।