newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, बेटे हमजा और मंत्री के जेल जाने की नौबत, कोर्ट ने कहा…

एफआईआर की जद में तमाम पुलिस अफसर भी हैं। ये जानकारी पाकिस्तान के अखबार ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने दी है। शाहबाज शरीफ के अलावा उनकी सरकार के जिन लोगों पर केस दर्ज करने का आदेश कोर्ट ने दिया है, उनमें शहबाज के बेटे और पंजाब प्रांत के सीएम हमजा शहबाज, आंतरिक मामलों के मंत्री राणा सनाउल्लाह हैं।

लाहौर। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, बेटे और उनकी सरकार के मंत्री के जेल जाने की नौबत आ सकती है। लाहौर की जिला अदालत ने शरीफ और उनके बेटे व मंत्री पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है। एफआईआर की जद में तमाम पुलिस अफसर भी हैं। ये जानकारी पाकिस्तान के अखबार ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने दी है। शाहबाज शरीफ के अलावा उनकी सरकार के जिन लोगों पर केस दर्ज करने का आदेश कोर्ट ने दिया है, उनमें शहबाज के बेटे और पंजाब प्रांत के सीएम हमजा शहबाज, आंतरिक मामलों के मंत्री राणा सनाउल्लाह हैं। कोर्ट के इस रुख की वजह से पुलिस को एफआईआर दर्ज भी करनी पड़ी है।

pakistan turmoil

पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद भी राजनीतिक उथलपुथल खत्म नहीं हुई है। महंगाई ने आम लोगों को अब भी शिकंजे में कस रखा है। इस बीच, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ PTI के कार्यकर्ताओं को आजादी मार्च के दौरान पुलिस के हाथ पिटवाने पर शहबाज शरीफ और अन्य लोग पुलिस केस में फंसे हैं। इमरान की पार्टी के लोगों को जमकर पिटवाने, प्रताड़ित और घायल करने के केस पुलिस ने नामजद दर्ज किए हैं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक पुलिस को कोर्ट ने 400 से ज्यादा लोगों पर केस करने का आदेश दिया था। सभी पर आपराधिक मामला चलेगा।

IMRAN KHAN

इस मामले में अफजल अजीम नाम के शख्स ने कोर्ट में अर्जी दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि शहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह और हमजा शहबाज के इशारे पर पुलिस अफसरों ने इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया और लॉन्ग मार्च के दौरान लाठियों से पीटा। इसके अलावा बिना भड़काए ही आंसू गैस भी इस्तेमाल की गई। अफजल के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि ये गंभीर अपराध है और कानून लागू करने वालों ने ही नागरिकों के प्रदर्शन करने के लोकतांत्रिक अधिकार का हनन किया है। वकील ने दलील दी कि पीएम, प्रांतीय सीएम और आंतरिक मामलों के मंत्री की मर्जी पर पुलिस के आला अफसरों ने ये जुर्म किया। वहीं, इमरान खान और उनके तमाम कार्यकर्ताओं पर इस्लामाबाद के थानों में 14 केस भी दर्ज किए गए।