newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: इमरान को लेकर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, पूर्व PM की गिरफ्तारी के विरोध में बवाल जारी

Pakistan: अल कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के  प्रमुख इमरान खान की 14 दिनों की हिरासत की मांग पर इस्लामाबाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

नई दिल्ली। अल कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान की 14 दिनों की हिरासत की मांग पर इस्लामाबाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अल  कादिर ट्रस्ट में हेरफेर के आरोप में हुई इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में पाकिस्तान में जमकर बवाल हो रहा है। पूर्व पीएम के समर्थक सड़कों पर उतरकर इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इमरान के समर्थक उनकी गिरफ्तारी को असंवैधानिक बता रहे हैं। वहीं, इस बवाल के बीच इमरान के कई राजनीतिक सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान में जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

एहतियात बरतते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ध्यान रहे कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि जब किसी मुल्क के पूर्व प्रधानमंत्री को कॉलर पकड़कर पुलिस अपने साथ पकड़कर ले गई हो। इस दृश्य को जिसने भी देखा, उसके होश फाख्ता हो गए।

imran khan1

बता दें कि अल कादिर ट्रस्ट मामले में उनके अलावा उनकी पत्नी का नाम भी सामने आया है। जिसे लेकर पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। अब आगामी दिनों में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।