newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Scare Continues: दुनिया में बीते 24 घंटे में करीब 28 लाख नए कोरोना मरीज मिले, अमेरिका टॉप पर

कोरोना के सबसे ज्यादा 6.72 लाख मामले अमेरिका में मिले। वहीं, यूरोप के फ्रांस में 3.68 लाख नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। यूरोप में ही इटली में 2.20 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं। बात जर्मनी की करें, तो यहां बुधवार को कोरोना के 80430 नए केस मिले और 384 लोगों ने जान गंवा दी।

वॉशिंगटन/लंदन। दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। बुधवार को सारे देशों का आंकड़ा मिलाकर 27.72 लाख नए कोरोना मरीज मिले। ये मंगलवार के मुकाबले 5.62 लाख ज्यादा हैं। मंगलवार को दुनिया में 22.09 लाख केस मिले थे। वहीं, बीते 24 घंटे में 9.55 लोग ठीक हुए हैं और पूरी दुनिया में 7847 और लोगों की जान चली गई। कोरोना के सबसे ज्यादा 6.72 लाख मामले अमेरिका में मिले। वहीं, यूरोप के फ्रांस में 3.68 लाख नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। यूरोप में ही इटली में 2.20 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं। बात जर्मनी की करें, तो यहां बुधवार को कोरोना के 80430 नए केस मिले और 384 लोगों ने जान गंवा दी। जर्मनी के ये आंकड़े करीब दो साल पहले शुरू हुई महामारी के बाद सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 25 नवंबर 2021 को जर्मनी में 76132 कोरोना मरीज मिले थे।

France Corona Case

नए आंकड़ों के साथ ही दुनिया में कोरोना से कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 31.39 करोड़ हो गया है। जबकि, 26.16 करोड़ मरीज ठीक हुए हैं। अभी सारे देशों का आंकड़ा मिला लें, तो 4.67 करोड़ एक्टिव केस हैं और मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 55 लाख के पार जा चुका है। अमेरिका में ही 1.98 करोड़ एक्टिव मरीज हैं। अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस ने बताया कि उसके करीब 3000 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चीन से ही दुनिया में कोरोना फैला था, लेकिन वहां भी हालात कई जगह गंभीर हैं। चीन के तियानजिन शहर में 1.4 करोड़ लोगों को कोरोना का टेस्ट कराने के आदेश दिए गए हैं। बीते दिनों तियानजिन में 97 कोरोना केस मिले थे। कई और शहरों में लॉकडाउन चल रहा है।

who

इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ के यूरोप के निदेशक हेन्स क्लग ने कहा है कि अगले 6 से 8 हफ्ते में यूरोप के आधे लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन का असर अब यूरोप के पश्चिम से पूर्व की तरफ होता दिख रहा है। हेन्स क्लग ने कहा कि इस साल के पहले हफ्ते में ही यूरोप में ओमिक्रॉन के 7 लाख से ज्यादा मरीज मिले हैं। ये आंकड़ा दिसंबर के आखिरी दो हफ्तों के मुकाबले दोगुने से ज्यादा हैं। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन को हल्के में न लेने की नसीहत दी है। हालांकि, इससे दुनिया में अब तक 155 लोगों की ही मौत हुई है। ओमिक्रॉन के लक्षण भी मरीजों में काफी हल्के हैं।