newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस : पाकिस्तान में स्थिति हुई गंभीर, संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार

पाकिस्तान में कोरोना अपने चरम पर है। वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख से ऊपर पहुंचने के कारण हालात बदतर होते जा रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री इमरान खान ने आशंका जताई है कि देश में जुलाई-अगस्त में कोरोना के मरीजों की संख्या चरम पर होगी।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना अपने चरम पर है। वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख से ऊपर पहुंचने के कारण हालात बदतर होते जा रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री इमरान खान ने आशंका जताई है कि देश में जुलाई-अगस्त में कोरोना के मरीजों की संख्या चरम पर होगी।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की। बता दें कि इमरान खान पाकिस्तान में दूसरे लॉकडाउन की संभावना से पहले ही इनकार कर चुके हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के कुल 1,05,637 मामलों में से पंजाब में 38,903, सिंध में 39,555 , खैबर पख्तूनख्वा में 14,006 , बलूचिस्तान में 6,516, इस्लामाबाद में 5,329, गिलगित बल्तिस्तान में 932, और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 396 मामले शामिल हैं।

Pakistan corona

मंत्रालय ने कहा कि देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,108 हो गई। पाकिस्तान में अब तक 34,355 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। अब तक देश में कुल 7,05,833 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है।

sheikh rashid ahmad shahid khaqan abbasi

इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और मौजूदा रेलमंत्री शेख रशीद अहमद के भी सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। सोमवार को कोविड-19 रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद अब्बासी घर पर पृथक-वास में चले गए हैं। वह अपनी पार्टी पीएमएल के नेता नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में अदालत द्वारा प्रधानमंत्री पद से हटाये जाने के बाद अगस्त, 2017 से मई, 2018 तक प्रधानमंत्री रहे थे। रेलमंत्री शेख रशीद अहमद भी कोरोना संक्रमित हैं। उनके कार्यालय के बयान के मुताबिक रशीद डॉक्टरों की सलाह पर दो हफ्ते तक पृथक-वास में रहेंगे।