newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 132 हुई

चीन में नोवल कोरोनावायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है, वहीं 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 5,974 मामलों की पुष्टि हुई है। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बीजिंग। चीन में नोवल कोरोनावायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है, वहीं 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 5,974 मामलों की पुष्टि हुई है। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 1,239 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और मंगलवार तक 9,239 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है।

RML Hospital corona virus
ठीक होने के बाद कुल 103 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मंगलवार को 1,459 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में एक मामला सामने आने सहित 3,248 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं और 26 मौतें हुई हैं। हुबेई प्रांत में 25 लोगों की और हेनान में एक शख्स की मौत हुई है।

Coronavirus china
कुल 65,537 करीबी संपर्को का पता चला है। आयोग ने कहा कि उनमें से 1,604 को मंगलवार को छुट्टी दे दी गई जबकि 59,990 अन्य अभी भी मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं। इस बीच, हांगकांग में आठ मामलों की पुष्टि हुई, जबकि मकाउ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में सात और ताइवान में भी आठ मामलों की पुष्टि हुई है।