newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Drugs Mafia Sunil Yadav Killed In America : अमेरिका में मारा गया कुख्यात ड्रग्स माफिया सुनील यादव, लॉरेंस बिश्नोई के गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

Drugs Mafia Sunil Yadav Killed In America : सुनील यादव अमेरिका और दुबई में बड़ी ड्रग्स डीलिंगों में शामिल था। पाकिस्तान के रास्ते जो ड्रग्स भारत भेजी जाती थी उसकी सप्लाई में भी सुनील यादव शामिल था। राजस्थान पुलिस ने कुछ समय पहले उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

नई दिल्ली। अमेरिका में एक कुख्यात ड्रग्स माफिया सुनील यादव उफ गोली की हत्या कर दी गई है। इस शूटआउट की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है। सुनील यादव भी पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए ही काम करता था मगर बाद में वो गैंग से अलग होकर ड्रग्स के धंधे में लिप्त हो गया था। सुनील यादव अमेरिका और दुबई में बड़ी ड्रग्स डीलिंगों में शामिल था। पाकिस्तान के रास्ते जो ड्रग्स भारत भेजी जाती थी उसकी सप्लाई में भी सुनील यादव शामिल था। राजस्थान पुलिस ने कुछ समय पहले उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सुनील यादव की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है, ‘राम-राम जय श्री राम सभी भाइयों को,’ मैं रोहित गोदारा गोल्डी बरार अमेरिका के कैलिफोर्निया में सुनील यादव की हत्या की जिम्मेदारी लेता हूं। इसने पंजाब पुलिस को मुखबिरी करके हमारे सबसे प्यारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था, आज हमने अपने भाई की मौत का बदला ले लिया। जो भी लोग इसमें शामिल हैं उन सभी का हिसाब होगा किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। रोहित गोदारा ने आगे लिखा, भाइयों इन्होंने पूरे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के युवाओं को नशे की लत लगवाई।

गोदारा ने अपने दुश्मनों को चेतावनी दी, हमारे जितने भी दुश्मन हैं चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में हों तैयार रहे, हम सब के पास पहुंच जाएंगे। आपको बता दें कि सुनील यादव लगभग दो साल पहले फर्जी पासपोर्ट के जरिए दिल्ली से अमेरिका भाग गया था। तब से वो अमेरिका में रहकर ही ड्रग्स की बड़ी-बड़ी डीलिंग करता है। फर्जी पासपोर्ट में सुनील यादव ने अपना नाम राहुल लिखवाया था। गैंगस्टर पंकज सोनी की हत्या के मामले में एक बार राजस्थान पुलिस ने सुनील यादव को गिरफ्तार भी किया था।