newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Crisis In Pak: इस फोटो की वजह से इमरान खान से खफा हुई पाकिस्तानी सेना, जानिए आखिर तस्वीर ने क्यों बिगाड़ा खेल

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पद बचाने के लिए परेशान हैं। उनके खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट है। कई साथी भी इमरान का साथ छोड़कर विपक्ष के खेमे में बैठ गए हैं। खबर ये भी है कि पाकिस्तान की सेना भी इमरान खान के खिलाफ हो गई है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पद बचाने के लिए परेशान हैं। उनके खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट है। कई साथी भी इमरान का साथ छोड़कर विपक्ष के खेमे में बैठ गए हैं। खबर ये भी है कि पाकिस्तान की सेना भी इमरान खान के खिलाफ हो गई है। आखिर पाकिस्तान की सेना ने इमरान की मुखालिफत क्यों की, जबकि इमरान ने सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को एक्सटेंशन देकर उन्हें आगे भी पद पर बरकरार रखा। इस सवाल का जवाब एक फोटो के जरिए सामने आ गया है। इस फोटो की वजह से ही पाकिस्तान की सेना ने इमरान खान को ठेंगा दिखा दिया है।

isi chief ousted in imran khan photo

ये फोटो पिछले महीने यानी फरवरी की है। फरवरी में अमेरिकी टायकून बिल गेट्स पाकिस्तान आए थे और उन्होंने इमरान खान से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद इमरान खान ने अपने अफसरों के साथ भी बिल गेट्स से बातचीत की थी। एक गोल मेज पर सभी साथ बैठे थे। इसी फोटो ने अब राज खोल दिया है कि आखिर पाकिस्तानी सेना ने इमरान की सरकार बचाने से इनकार क्यों कर दिया है। इसी फोटो का राज आज हम खोलने जा रहे हैं। इस खबर को पढ़कर आप जान जाएंगे कि इमरान और पाक सेना के बीच रिश्ते तल्ख क्यों हुए।

imran and bill gates

पाकिस्तानी पीएमओ की तरफ से गेट्स और इमरान की मीटिंग की फोटो जारी की गई थी। फोटो में देखा जा सकता है कि मेज के चारों तरफ लोग बैठे हैं। इनमें इमरान खान और बिल गेट्स भी हैं, लेकिन एक कुर्सी पर बैठे शख्स की तस्वीर मिटा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक गेट्स और इमरान की इस मीटिंग के दौरान उस कुर्सी पर पाकिस्तानी सेना की ताकतवर खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम बैठे थे। उनकी फोटो किसने और क्यों डिलीट की, ये पता नहीं, लेकिन बुधवार रात को जब जनरल बाजवा और जनरल अंजुम इमरान खान से मिले थे, तो उसके बाद से ये खबरें चर्चा में हैं कि पाकिस्तानी सेना ने इमरान को सत्ता छोड़ने के लिए अल्टीमेटम दे दिया है।