न्यूयॉर्क। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बिना कोई सबूत दिए भारत पर आरोप लगाया था। इस मामले में भारत और कनाडा के बीच काफी तनाव है। अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कनाडा की ट्रूडो सरकार पर तीखा निशाना साधा है। न्यूयॉर्क में जयशंकर ने कहा कि हमने कनाडा को संगठित अपराध और अपराधियों के बारे में जानकारी दी। हमने कई अपराधियों को प्रत्यर्पित करने का आग्रह भी कनाडा से किया। विदेश मंत्री जयशंकर ने आगे कहा कि कनाडा में कई आतंकी सरगनाओं की पहचान की गई है। भारत की चिंता यही है कि राजनीतिक कारणों से आरोप लगाए जा रहे हैं।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि कनाडा में ऐसे हालात हो गए हैं कि हमारे राजनयिकों को धमकी दी जा रही है। हमारे कोंसुलेट पर हमला किया गया। आए दिन होने वाली ऐसी घटनाओं को कनाडा में लोकतंत्र की आड़ में सही भी ठहराया जाता है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में जयशंकर कहा कि अगर कोई ठोस सबूत देता है, जो सिर्फ कनाडा तक ही सीमित नहीं है। अगर कोई घटना है और वो मुद्दा है, तो बतौर सरकार हमें वो ठोस सबूत दिया जाता है, तो हम जरूर उस पर गौर करेंगे। यानी विदेश मंत्री जयशंकर ने साफ कह दिया कि कनाडा ने निज्जर की हत्या के मामले में भारत से कोई ठोस सबूत साझा नहीं किया है। सुनिए विदेश मंत्री ने किस तरह कनाडा को निशाने पर लिया।
#WATCH | New York: On India-Canada row, EAM Dr S Jaishankar says, “…We told the Canadians that this is not the Government of India’s policy…If you have something specific and if you have something relevant, let us know. We are open to looking at it…The picture is not… pic.twitter.com/VcVGzDelJt
— ANI (@ANI) September 26, 2023
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की इसी साल 18 जून को कनाडा के सर्रे शहर में हत्या हुई थी। घटना के 3 महीने तक कनाडा सरकार ने चुप्पी साधे रखी। बीते दिनों कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर हत्या कराने का आरोप लगा दिया। ट्रूडो लगातार ये कहते रहे हैं कि घटना में भारत के शामिल होने के मानने वाले कारण हैं। वहीं, भारत लगातार कनाडा से कहता रहा है कि अगर कोई सबूत हो तो वो दे।