newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UK: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर आज ब्रिटेन में सुनवाई, देता रहा है उल-जुलूल दलीलें

भारत के बैंकों को हजारों करोड़ की चपत लगाकर फरार हुए हीरा कारोबारी नीरव मोदी की अपील पर ब्रिटेन का हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा। कोर्ट में नीरव मोदी के मानसिक स्वास्थ्य और मानवाधिकार की अपील पर सुनवाई होगी।

लंदन। भारत के बैंकों को हजारों करोड़ की चपत लगाकर फरार हुए हीरा कारोबारी नीरव मोदी की अपील पर ब्रिटेन का हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा। कोर्ट में नीरव मोदी के मानसिक स्वास्थ्य और मानवाधिकार की अपील पर सुनवाई होगी। ब्रिटेन के हाईकोर्ट में नीरव के भारत प्रत्यर्पण का केस चल रहा है। ब्रिटेन का कोर्ट इससे पहले भगोड़े विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण का आदेश दे चुका है। नीरव मोदी के वकील ने अपने मुवक्किल के भारत प्रत्यर्पण को रोकने के लिए तमाम उल-जुलूल दलीलें दी हैं। भारत से फरार हुए नीरव मोदी को ब्रिटेन की पुलिस ने मार्च 2019 में गिरफ्तार किया था। उस पर धोखाधड़ी करने का आरोप है।

Nirav, Mehul and mallya

नीरव मोदी के वकील ने ब्रिटिश हाईकोर्ट में दलील दी है कि भारत लौटने से उसके मुवक्किल के मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान होगा और उसके खुदकुशी करने का खतरा है। नीरव के वकील ने तर्क दिया था कि उसका मुवक्किल गंभीर अवसाद से ग्रस्त है। अगर उन्हें भारत प्रत्यर्पित किया गया, तो वहां मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा और उस जेल में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा नहीं है। भारत सरकार के वकील ने हाईकोर्ट में इस आरोप का जोरदार विरोध किया था और कहा था कि आर्थर रोड जेल समेत भारत की हर जेल में अस्पताल और डॉक्टर मौजूद हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर कैदियों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भी दाखिल कराकर उनका इलाज कराया जाता है।

nirav modi

वहीं, नीरव मोदी के वकील ने हाईकोर्ट में कहा कि ब्रिटेन में गिरफ्तारी के बाद दक्षिणी लंदन के वैंड्सवर्थ जेल में नीरव मोदी की कोरोना महामारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य की हालत और खराब हो गई थी। नीरव के वकील ने इसके सबूत में कई डॉक्टरों को पेश किया था। इन डॉक्टरों ने बताया था कि नीरव आत्महत्या भी कर सकता है। नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से 2 अरब डॉलर की रकम धोखाधड़ी से लेने का आरोप है। भारत ने उस पर गवाहों को डराने और धमकाने के अलावा सबूतों को नष्ट करने का आरोप भी लगाया है। भारत ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण की मांग की है। हाईकोर्ट अगर नीरव के प्रत्यर्पण की मंजूरी देता है, तो उसके पास ब्रिटिश सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का अधिकार भी होगा।