नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो SCO की बैठक में शामिल होने के लिए भारत आए थे। दो दिन चली इस बैठक में दुनिया के तमाम विदेश मंत्री और प्रितिनिधि भी शामिल हुए, चीन विदेश मंत्री किन गैंग भी इसमें शामिल हुए। लेकिन भारत दौरे पर आए बिलावल भुट्टो की भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जमकर क्लास लगाई। हालांकि उन्होंने मेहमान के तौर पर उनकी बेइजत्ती नहीं की मगर पाकिस्तान को आतंक का प्रमोटर बताते हुए उन्होंने पाकिस्तान को खूब आड़े हाथों लिया। लेकिन जब बिलावल भुट्टो पाकिस्तान वापस लौटे तो उन्हें अपने ही देश में सियासी विरोध का सामना करना पड़ा। वो अब अपने ही देश में सवालों के घेरे में आ गए है। अब पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान के चेयरमैन और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम शहबाज शरीफ और भुट्टो को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये पूरी दुनिया में पाकिस्तान की बेज्जती करवाने में लगे हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान के लाहौर में पीटीआई की एक रैली में इमरान खान ने बिलावल भुट्टो और शाहबाज़ सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, पाकिस्तान की पूरी दुनिया में बेइज्जती हो रही है। हम बिलावल भुट्टो से पूछते हैं कि अगर आप पूरी दुनिया का दौरा कर रहे हैं तो इसकी जानकारी हमें भी देनी चाहिए। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस समय यूके में किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी शामिल होने के लिए ब्रिटेन के दौरे पर गए हुए हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने बिलावल के ऊपर पाकिस्तान के सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगते हुए कहा, पाकिस्तान का इज्जत पूरी दुनिया में उछाली जा रही है। हम एक सवाल पूछते हैं कि आप पूरी दुनिया का दौरा कर रहे हैं तो क्या आपने विदेश जाने से पहले हमसे पूछा। आपने देश का इतना पैसा खर्च किया लेकिन क्या हमसे इसकी इजाजत ली? इससे क्या फायदा और नुकसान होना है इसकी सूचना पकिस्तान की जनता को क्यों नहीं दी जा रही है। इससे पहले आपको बता दें कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने चीन को लौह भाई, और पाकिस्तान का मसीहा बताया था। जिसको लेकर भी खूब भारत समेत दुनियाभर के मीडिया ने सवाल खड़े किए थे।