Connect with us

दुनिया

Sheikh Rashid Arrested: भारत को पाव-पाव भर के परमाणु बम से हमले की धमकी देने वाले पाक के पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद को उठा ले गई पुलिस, देखिए Video

एफआईआर में कहा गया था कि शेख रशीद ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के चेयरमैन आसिफ अली जरदारी, इमरान खान की हत्या की साजिश रच रहे हैं। रशीद ने कहा था कि जरदारी ने भ्रष्टाचार से खूब पैसा कमाया है। पीपीपी नेता ने रशीद के इसी बयान के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Published

sheikh rashid pakistan

इस्लामाबाद। भारत को पाव-पाव भर के परमाणु बम से हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। इस्लामाबाद पुलिस ने गुरुवार को मरी मोटरवे से शेख रशीद को गिरफ्तार किया। रशीद के साथ उनके भतीजे शेख शफीक को भी गिरफ्तार किया गया है। शेख रशीद की पार्टी अवामी मुस्लिम लीग है। वो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया और पूर्व पीएम इमरान खान की सरकार के कद्दावर मंत्रियों में गिने जाते थे। शेख रशीद ने दावा किया है कि पुलिस ने उनको रावलपिंडी वाले घर से गिरफ्तार किया है। बीते दिनों ही इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान के एक और मंत्री रहे फवाद चौधरी को भी जेल भेजा था। सुनिए, गिरफ्तारी के बाद शेख रशीद ने क्या कहा।

पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता राजा इनायत उर-रहमान ने शेख रशीद के खिलाफ एफआईआर कराई थी। इस्लामाबाद के आबपारा थाने में दर्ज एफआईआर में कहा गया था कि शेख रशीद ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के चेयरमैन आसिफ अली जरदारी, इमरान खान की हत्या की साजिश रच रहे हैं। रशीद ने कहा था कि जरदारी ने भ्रष्टाचार से खूब पैसा कमाया है। पीपीपी नेता ने रशीद के इसी बयान के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गिरफ्तार करने के बाद शेख रशीद को सचिवालय थाने ले जाया गया। रशीद ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह के कहने पर उनकी गिरफ्तारी की गई है।

शेख रशीद के सलाखों के पीछे पहुंचने से इमरान खान भी भड़के नजर आए। इमरान ने इस मामले में सड़क पर समर्थकों के साथ उतरने की चेतावनी सरकार को दी है। उन्होंने शेख रशीद की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध किया। इमरान के मुताबिक पाकिस्तान में इस तरह की पक्षपात करने वाली केयरटेकर सरकार कभी नहीं रही। उन्होंने कहा है कि तहरीक-ए-इंसाफ को एक बार फिर सड़क पर उतरने के लिए मजबूर किया जा रहा है। देश के दिवालिया होने की बात भी इमरान खान ने फिर कही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement