newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: सत्ता से बेदखल होते ही खुलने लगी इमराख खान के भ्रष्टाचार की पोल, इस मामले में FIA ने शुरू की जांच

Pakistan: पाकिस्तान में सत्ता से बेदखल हुए इमरान खान की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सत्ता में रहने के दौरान इमरान खान द्वारा किए गए कारनामों की पोल भी खुलती जा रही है। अब उनके खिलाफ एक और मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

नई दिल्ली। पाकिस्तान में सत्ता से बेदखल हुए इमरान खान की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सत्ता में रहने के दौरान इमरान खान द्वारा किए गए कारनामों की पोल भी खुलती जा रही है। अब उनके खिलाफ एक और मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ ‘गिफ्टेड नेकलेस’ बेचने के मामले में जांच शुरू की है। दरअसल इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान तोहफे में मिले बेशकीमती हार को सरकारी तोशाखाना में जमा करने के बजाय एक आभूषण कारोबारी को बेच दिया था।

18 करोड़ में बेचा सरकारी उपहार

बताया जा रहा है कि इमरान खान ने उस नेकलस को तोशखाना में रखने के बजाय अपने करीबी माने जाने वाले जुल्फी बुखारी के माध्यम से लाहौर में एक जौहरी को बेच दिया था। जिसके बदले में इमरान खान को 18 करोड़ रुपये मिले थे। अब इसी मामले में इमरान खान बुरा फंस गए हैं। पाकिस्तान के एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नेकलस इमरान को एक खाड़ी देश के रूलर ने गिफ्ट किया था। उस नेकलस को बेचने में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी का भी नाम सामने आ रहा है।

imran khan

मामले की जांच शुरू होते ही जुल्फी बुखारी ने खुद को इस विवाद से दूर करने की पूरी कोशिश की है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बुखारी ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। बता दें कि, सार्वजनिक उपहारों को आधी कीमत देकर निजी संपत्ति में रखा जा सकता है मगर इमरान खान ने उपहार का कुछ फीसदी हिस्सा ही जमा कराया था, जो कानून के हिसाब से अवैध माना जा रहा है। ऐसे में पहले से कई चुनौतियों का सामना कर रहे इमरान खान एक और नई मुसीबत में उलझ गए हैं। बता दें कि पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद शाहबाज शरीफ को नया प्रधानमंत्री बनाया गया है। शाहबाज शरीफ के सत्ता में आते ही इमरान खान और उनके करीबियों पर सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।