
इस्लामाबाद। पीएम रहते भी तारीफ की थी और पद से हटने के बाद भी तारीफ के पुल बांध रहे हैं। हम बात पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की कर रहे हैं। अपने समर्थकों को वर्चुअली संबोधित करते हुए इमरान खान ने एक बार फिर भारत की आजाद विदेश नीति की तारीफ की है। साथ ही अपने देश की शाहबाज शरीफ सरकार पर भड़के हैं। भारत की विदेश नीति की मिसाल देते हुए इमरान खान ने शनिवार को अपने मुल्क यानी पाकिस्तान की सरकार को गुलाम तक बता दिया। अपनी वर्चुअल रैली में इमरान खान ने कहा कि मुझे अफसोस है कि हर बार हिंदुस्तान की मिसाल देनी होती है। वो भी पाकिस्तान के साथ आजाद हुआ था।
Pakistan’s former PM Imran Khan continues his India praising spree. Lauds Indian foreign policy for being ‘independent’ as Delhi continued to buy oil from Russia even as it has ‘alliance with US’. Comments from his virtual rally earlier today: pic.twitter.com/3PHNTYZjLs
— Sidhant Sibal (@sidhant) November 19, 2022
इमरान ने आगे कहा कि सिर्फ भारत के फैसले और विदेश नीति को देख लें। वहां आजाद विदेश नीति है। भारत ने तय कर लिया और एलान करते हुए कहा कि वो रूस से तेल खरीदेगा। भारत ने साफ कहा कि हम क्वॉड में अमेरिका के साथ हैं, लेकिन रूस से कच्चा तेल लेंगे। हमारी जनता को सस्ते तेल की जरूरत है और हम उनपर महंगाई का बोझ नहीं डाल सकते। इमरान ने कहा कि भारत के इस फैसले से अमेरिका नाराज हुआ, लेकिन आखिरकार उसको भारत का फैसला मानना पड़ा है। इमरान इसके बाद अपने देश के पीएम शाहबाज शरीफ पर भड़के। उन्होंने कहा कि ये गुलाम जो ऊपर बिठाए गए हैं। ये साजिश के तहत आए हैं। इनको शर्म नहीं आई कि लोग महंगाई से परेशान हैं। इन्होंने रूस से तेल नहीं लिया।
इमरान खान के पीएम रहने के दौरान ही भारत ने बालाकोट पर एयर स्ट्राइक की थी। बावजूद इसके इमरान खान लगातार भारत की विदेश नीति की तारीफ करते रहे हैं। उन्होंने अक्टूबर में विदेश मंत्री एस. जयशंकर की भी तारीफ की थी। इस साल मई में भारत की तारीफ करने के बाद पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी और शहबाज शरीफ की भतीजी मरियम नवाज ने इमरान खान पर निशाना भी साधा था। मरियम ने कहा था कि इमरान को भारत इतना पसंद है, तो वो वहां चले क्यों नहीं जाते।