newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आतंक के खिलाफ फ्रांस का बड़ा एक्शन, मिराज फाइटर जेट ने बरपाया कहर, 50 से ज्यादा इस्‍लामिक आतंकियों की मौत

France Airstrikes: इस हमले को लेकर फ्रांस(France) की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने माली की संक्रमणकालीन सरकार से मुलाकात के बाद कहा कि 30 अक्‍टूबर को माली में फ्रेंच एयरफोर्स(French Airforce) ने एक आक्रामक कार्रवाई की जिसमें 50 ज‍िहादी मारे गए।

नई दिल्ली। आतंकवाद से पीड़ित फ्रांस अब आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए कमर कस चुका है। बता दें कि फ्रांस में हुए आतंकी हमले के बाद से अफ्रीकी देश माली में सक्रिय अलकायदा के आतंकवादियों पर फ्रांस की वायुसेना ने जोरदार हवाई हमला बोला है। इस हमले में कम से कम 50 इस्‍लामिक आतंकवादियों की मौत हो गई। गौरतलब है कि इस हमले में फ्रांसीसी वायुसेना के मिराज फाइटर जेट और ड्रोन विमानों ने मध्‍य माली में मिसाइलें दागीं। बताया जा रहा है कि फ्रांस ने यह हमला शुक्रवार  कोबुर्कीन फासो और नाइजर की सीमा के पास किया गया। इस हमले को लेकर फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने माली की संक्रमणकालीन सरकार से मुलाकात के बाद कहा कि 30 अक्‍टूबर को माली में फ्रेंच एयरफोर्स ने एक आक्रामक कार्रवाई की जिसमें 50 ज‍िहादी मारे गए। आतंकियों के पास से बड़ी संख्‍या में हथियार भी बरामद किए गए। बता दें कि इस क्षेत्र में माली की सरकार इस्‍लाम‍िक आतंकवादियों से त्रस्त हो चुकी थी। फ्रांसीसी रक्षामंत्री ने कहा कि 30 मोटरसाइकिलें भी हवाई हमले में नष्‍ट हो गई हैं।

France jet

उन्‍होंने बताया कि यह हमला उस समय किया गया जब ड्रोन ने पता लगाया कि बड़ी संख्‍या में मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोग तीनों देशों की सीमा पर मौजूद हैं। ये जिहादी पेड़ों के नीचे छिप गए और निगरानी से बचने का प्रयास करने लगे। इसके बाद फ्रांसीसी वायुसेना ने अपने दो मिराज फाइटर जेट और ड्रोन विमान वहां भेजे। इन विमानों ने आतंकवादियों पर मिसाइलें दागी जिससे उनका सफाया हो गया।

French Army

सेना के प्रवक्‍ता कर्नल फ्रेडरिक बार्बी ने कहा कि 4 आतंकवादियों को पकड़ा गया है। उनके पास से विस्‍फोटक और सूइसाइड जैकेट बरामद की गई है। उन्‍होंने कहा क‍ि यह ज‍िहादियों का समूह सेना के एक अड्डे पर हमले की तैयारी में था। बार्बी ने कहा कि इस्‍लामिक स्‍टेट के आतंकवादियों के साथ ग्रेटर सहारा इलाके में एक मुठभेड़ चल रही है। इसमें करीब 3 हजार सैनिक शामिल हैं।