newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: लोगों से मुलाकात के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति को भीड़ में से एक शख्स ने जड़ा थप्पड़, फिर सुरक्षा बलों ने…

France: हालांकि इस वारदात के तुरंत बाद ही सुरक्षा बलों ने उस शख्स को दबोच लिया। बता दें कि इस घटना ने फ्रांस और दुनियाभर में लोगों को चकित कर दिया है।

नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ उस वक्त चौंकाने वाली घटना हो गई, जब वो लोगों से मुलाकात कर रहे थे। बता दें कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भीड़ में लोगों से मुलाकात कर रहे थे, कि तभी भीड़ में से ही एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। गौरतलब है कि, वारदात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भीड़ में शामिल लोगों से हाथ मिला रहे हैं। तभी एक शख्‍स ने उन्‍हें थप्‍पड़ जड़ दिया। हालांकि इस वारदात के तुरंत बाद ही सुरक्षा बलों ने उस शख्स को दबोच लिया। बता दें कि इस घटना ने फ्रांस और दुनियाभर में लोगों को चकित कर दिया है। मामला काफी संजीदा माना जा रहा है क्योंकि फ्रांस जैसे देश में कार्यरत राष्‍ट्रपति के साथ इस तरह की घटना अप्रत्याशित है। लोग इस हरकत से लोग सकते में हैं।

जानकारी के मुताबिक यह घटना दक्षिण-पूर्वी फ्रांस में ड्रोम क्षेत्र में बताई जा रही है। घटना का वीडियो भी सामने आ चुका है। जिसमें लोगों से हाथ मिलाने के लिए फ्रांस राष्ट्रपति भीड़ की तरफ बढ़ रहे हैं और तभी एक शख्स के पास जाकर रुकते हैं। दरअसल फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों लोगों से मिलने के लिए बैरियर के पास पहुंचे ही थे, जब उन्हें थप्पड़ जड़ा गया। थप्‍पड़ मारने वाला शख्स हरे रंग की टी-शर्ट पहने हुए था और चश्‍मा व मास्‍क भी लगाए हुए था।

France President

बता दें कि शख्स फ्रेंच भाषा में मैक्रों के खिलाफ नारेबाजी करते भी सुना गया। वारदात के बाद राष्‍ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे दबोच लिया। इस घटना को लेकर सुरक्षा बलों ने उसके साथ दो लोगों को अब तक इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस तरह की वारदात को राष्‍ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक के तौर पर देखा जा रहा है। यह घटना स्‍थानीय समयानुसार दोपहर करीब 1:15 की बताई जा रही है।