newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: भारत के साथ व्‍यापार शुरू करने के लिए इमरान खान सरकार ने दी मंजूरी, करेगा कपास और चीनी की खरीददारी

Pak trade with India: खबरें ऐसी भी हैं कि, पाकिस्‍तान में चीनी की कीमतें आसमान छू रही हैं, ऐसे में कपड़ा उद्योग भी संकट के दौर से गुजर रहा है।

नई दिल्ली। 2016 से भारत और पाकिस्तान के बीच कॉटन और चीनी के आयात बंद होने के बाद अब इमरान खान सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए इसके आयात को मंजूरी दे दी है। बुधवार को पाकिस्‍तान की कैबिनेट आर्थिक समन्‍वय समिति ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को दोबारा सामान्य करने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब 30 जून 2021 से पाकिस्‍तान भारत से कॉटन का आयात करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निजी क्षेत्र को पाकिस्‍तान सरकार ने भारत से चीनी के आयात को मंजूरी दे दी है। खबरें ऐसी भी हैं कि, पाकिस्‍तान में चीनी की कीमतें आसमान छू रही हैं, ऐसे में कपड़ा उद्योग भी संकट के दौर से गुजर रहा है, जिसे बचाने के लिए पाकिस्तान इस आयात को मंजूरी दी है। दरअसल अगस्‍त 2019 में जब मोदी सरकार ने जम्‍मू-कश्‍मीर का विशेष दर्जा खत्‍म किया तो पाकिस्‍तान ने भारत के साथ रिश्‍ते तोड़ लिए थे।

Imran Khan

ऐसे में पाकिस्‍तान सरकार को चीनी और कॉटन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, इसी संकट को देखते हुए पाक ने आयात पर लगी रोक हटाया है। हालांकि पाकिस्‍तान सरकार का यह फैसला दोनों देशों के बीच सामान्‍य होते रिश्‍तों की शुरुआत माना जा रहा है।

वहीं इससे पहले इमरान खान ने पीएम मोदी को लिखे एक पत्र में कहा, ‘पाकिस्तान दिवस पर बधाई के लिए आपका धन्यवाद। पाकिस्तान के लोग इस दिन राष्ट्र-निर्माताओं की दूरदृष्टि और विवेक को श्रद्धांजलि देकर मनाते हैं, जिन्होंने एक स्वतंत्र और संप्रभु देश का सपना देखा था जहां वे आजादी में रहते हुए अपनी पूरी क्षमता को समझते थे। पाकिस्तान के लोग भारत समेत सभी पड़ोसी देशों के साथ शांति और सहयोग चाहते हैं।’

Imran Khan Letter

उन्होंने पत्र में लिखा है कि, ‘हमें विश्वास है कि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए भारत और पाकिस्तान सभी मुद्दों को सुलझा लेंगे, खासकर जम्मू-कश्मीर विवाद। सकारात्मक और समाधान लायक बातचीत के लिए अनुकूल माहौल का बनना जरूरी है।’