newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gangster Lawrence Bishnoi’s Brother Anmol Caught In America : गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका में पकड़ा गया, जल्द हो सकता है प्रत्यर्पण

Gangster Lawrence Bishnoi’s Brother Anmol Caught In America : भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। एनआईए के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 18 केस दर्ज हैं। कुछ समय पहले ही अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था। संभवत: कुछ समय बाद उसे भारत लाया जा सकता है।

नई दिल्ली। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। अमेरिका के कैलिफोर्निया से अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। अमेरिकी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है। हाल ही में भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। उसके बाद अनमोल के अमेरिका में होने की खबर आई थी। एनआईए और मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा अमेरिका के समक्ष अनमोल के प्रत्यर्पण की मांग उठाई गई है, संभवत: कुछ समय बाद उसे भारत लाया जा सकता है।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना के बाद अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था। फायरिंग से जुड़े आरोपियों से पूछताछ के आधार पर यह बात सामने आई थी कि इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड अनमोल बिश्नोई था। वहीं हाल ही में एनसीपी नेता और सलमान के खास दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में भी अनमोल का नाम सामने आया। इन दोनों मामलों में अनमोल को वांछित करार दिया गया था। इससे पहले पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले में भी अनमोल बिश्नोई वांछित था। अनमोल गैंग में भानु के नाम से जाना जाता है और गैंग के संचालन में उसकी सक्रिय भूमिका है।

एनआईए के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 18 केस दर्ज हैं। कुछ समय पहले ही अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था। इस रेड कॉर्नर नोटिस के बाद ही अमेरिका ने खुफिया सूचना दी थी कि लॉरेंस का भाई अनमोल वहीं छिपा हुआ है। आपको बात दें कि पिछले कुछ दिनों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से सलमान खान को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। इसके अलावा बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी लॉरेंस गैंग से धमकी आ चुकी है। लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।