Hijab In POK: इमरान खान की पार्टी की सरकार का पीओके में तालिबानीकरण का इरादा! जरूरी कर दिया हिजाब

इमरान खान की पार्टी पीटीआई के इस फैसले की तुलना अफगानिस्तान के तालिबान से भी हो रही है। वहां तालिबान ने महिलाओं और यहां तक कि बच्चियों के लिए भी हिजाब जरूरी किया है। इसके अलावा अफगानिस्तान में लड़कियों के स्कूल और कॉलेज जाने पर भी रोक लगाई गई है।

Avatar Written by: March 7, 2023 10:52 am
hijab

मुजफ्फराबाद। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के को-एजुकेशन वाले स्कूल और कॉलेजों में तालिबानीकरण करने का इरादा बनाया है। पीओके में पीटीआई की सरकार है। इमरान खान की पार्टी की सरकार ने पीओके के स्कूल और कॉलेजों में छात्राओं और महिला टीचरों के लिए हिजाब पहनना जरूरी कर दिया है। पाकिस्तान के किसी और प्रांत की सरकार ने अब तक ऐसा आदेश जारी नहीं किया है। पाकिस्तान की मिडिया संस्था समा न्यूज के मुताबिक इस बारे में अधिसूचना भी जारी की गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि अगर इस आदेश का पालन नहीं किया गया, तो शिक्षण संस्थान के प्रमुख पर कार्रवाई होगी।

Imran Khan

पीओके की स्थानीय मीडिया ने यहां सरदार तनवीर के नेतृत्व वाली सरकार के हिजाब लागू करने के फैसले की निंदा की है। मशहूर महिला पत्रकार मरियाना बाबर ने भी कहा है कि महिलाओं को उनकी पसंद चुनने का हक मिलना चाहिए। मरियाना ने कहा है कि महिलाओं और पुरुषों पर हुक्म नहीं चलाया जाना चाहिए। बता दें कि पहले से ही पीओके में रहने वाले लोग वहां की सरकार के साथ पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ भी लगातार आवाज उठा रहे हैं। हिजाब लागू करने के फैसले से पीओके में विरोधी आवाजें और तेज होने की उम्मीद है।

Taliban terror

इमरान खान की पार्टी पीटीआई के इस फैसले की तुलना अफगानिस्तान के तालिबान से भी हो रही है। वहां तालिबान ने महिलाओं और यहां तक कि बच्चियों के लिए भी हिजाब जरूरी किया है। इसके अलावा अफगानिस्तान में लड़कियों के स्कूल और कॉलेज जाने पर भी रोक लगाई गई है। अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लोग कह रहे हैं कि यहां भी आने वाले दिनों में लड़कियों और महिलाओं पर ऐसा ही क्रूर नियम लागू हो सकता है।